Odisha: ओडिशा पुलिस ईओडब्लू की कार्रवाई, ओडिया दैनिक संबाद कार्यालय पर मारा छापा

India News,(इंडिया न्यूज)Odisha: ओडिशा पुलिश के ईओडब्लू की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां ईओडब्लू अधिकारियों ने सोमवार की शाम को बीजद के वरिष्ठ नेता और खंडपाड़ा विधानसभा सीट के विधायक सौम्य रंजन पटनायक के प्रमुख ओडिया दैनिक संबाद कार्यालय पर छापेमारी की है।

ईओडब्लू ने जारी किया बयान

छापामारी के बाद ईओडब्लू ने इस मामले की जानकारी के देने के लिए एक बयान जारी कर बताया कि, जांच विंग ने धारा 420, 120 बी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईओडब्लू की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की। जिस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

संबाद ने भी जारी किया बयान

ईओडब्लू के बाद इस संबाद ने भी बयान जारी कर बताया कि, उन्होंने प्रवर्तन एजेंसी के साथ पूरा सहयोग किया। यह पूरा मामला एक राजनीतिक प्रतिशोध का है। इ्सके साथ ही संबाद ने छापेमारी को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है।

जानिए शिकायत का आधार

जानकारी के लिए बता दें कि, विधायक सौम्य रंजन पटनायक और अन्य के खिलाफ बीते 16 सितंबर 2023 को केस दर्ज किया गया था। जहां उनपे धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक धमकी सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही ईओडब्लू ने धमकी और दबाव के मामले में एफआईआर दर्ज किया और वे खाली चेक सहित कई दस्तावेज और खाली फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करते थे।

ये भी पढ़े

SHARE
Latest news
Related news