होम / आयल मील में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 4 घंटे में पाया काबू

आयल मील में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 4 घंटे में पाया काबू

Naresh Kumar • LAST UPDATED : October 28, 2022, 9:21 pm IST
  • शार्टसर्किट के कारण लगी आग
  • उपकरण, खाद्य सामग्री, तेल सहित अन्य सामान जला

प्रविन्द्र सांगवान, बाढड़ा न्यूज। Fire in Badhra Oil Meal: कस्बे की श्रीश्याम आयल मील में रात्रि सवा एक बजे शार्टसर्किट होने से अचानक आग लगने से वहां रखी पशु सामग्री, आयल भंडारण व कीमती उपकरण जलकर राख हो गया तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया अगर समय पर नहीं पहुंचती तो नुकसान और भयावह हो सकता था वहीं समय रहते श्रमिकों को निकालने से आधा दर्जन जान बच गई। इस आगजनी से मालिक को लगभग बीस लाख की नुकसान की आंशका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के पशु अस्पताल के समीप संचालित श्री श्याम आयल मील में सभी श्रमिकों ने रात्रि लगभग 11 बजे तक खल व बिनौले तैयार करने के बाद रात्रि को बंद कर सो गए।

अचानक ही रात्रि सवा एक बजे मील के भंडारण व उत्पादन केन्द्र में आग की लपटें देखकर श्रमिकों के पैरों से जमीन खिसक गई और उन्होंने मालिक को जगाया तथा स्वयं आग बुझाने में जुट गए वहीं मालिक मुकेश कुमार आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को लेकर मौके पर पहुंचा जिसके बाद उन्होंने सभी कर्मियों को बाहर निकाल कर लगभग चार घंटे तक आग बुझाकर ही अभियान बंद किया।

अब तक मिले अनुमान के तहत 152 खल, 140 बैग बिनौला, 45 क्विंटल तेल बोरी व प्लास्टिक बैग जलकर राख में बदल गए। फायर ब्रिगेड कर्मी सतीश कुमार ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले किसी कर्मचारी के अंदर फंसे होने की बात को लेकर चिंता थी और जब सब बाहर आ गए तो तुरंत आग पर काबू पाया वहीं वहां पर खाली बोरी, बिनोले में सुबह तक आग धधकने के कारण कर्मचारी सारी आग को बुझा कर ही अभियान खत्म किया।

Tags:

लेटेस्ट खबरें

Ranveer Singh ने अपने डीपफेक वीडियो पर दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर दी चेतावनी -Indianews
Iran-Israel Conflict: ईरान के साथ इन तीनों देशों पर इजरायल ने किया हमला, सैन्य हवाई अड्डे हाई अलर्ट पर-Indianews
Uttar Pradesh: रील के लिए स्टंट रिकॉर्ड कर रहा था शख्स, हुआ कुछ ऐसा कि जान से धोना पड़ा हाथ
Ankita Lokhande ने Sushant Singh Rajput के परिवार के दर्द को किया बयां, न्याय को लेकर आने वाली कठिनाइयों का किया खुलासा -Indianews
किंग में Suhana संग इस रोल को निभाते नजर आएंगे Shah Rukh Khan, स्क्रिप्ट में किए गए बड़े बदलाव -Indianews
Vasuki Indicus: IIT रूड़की की बड़ी खोज, मगरमच्छ निकला दुनिया का सबसे बड़ा सांप-Indianews
War 2 के सेट पर Hrithik Roshan से मिले फ्रांस के कॉन्सल जनरल जीन-मार्क सेरे-चार्लेट, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात