इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ukraine President Warns: आज 12वें दिन भी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं। वहीं यूनाइटेड नेशन का दावा है कि यूक्रेन से भागकर अब तक 15 लाख लोग दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं। इस युद्ध में ना जाने कितने लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
उधर यूक्रेन राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने एक संबोधन के जरिए कहा है कि ‘यह हत्या है, जानबूझकर की गई हत्या, हम इसे कभी नहीं भूलेंगे और न ही इसमें शामिल लोगों को माफ करेंगे। हम अपनी जमीन पर अत्याचार करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे। उन लोगों के लिए कब्र के अलावा इस धरती पर कोई शांत जगह नहीं होगी।’
यूक्रेन राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के शहरों को तबाह कर दिया। सीजफायर के दौरान भी बमबारी नहीं रुकी। इस कारण मारियुपोल में फंसे लोग निकल नहीं पाए। इधर, रूस ने पूरे यूक्रेन में आज दूसरी बार सीजफायर का ऐलान किया है। इस दौरान युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा। वहीं, अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन में नागरिकों पर जानबूझकर हमले किए जा रहे हैं।
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई देश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के सख्त खिलाफ हो गए हैं। रूस पर कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई हैं। अब अमेरिका का कहना है कि अब यूरोप के साथ रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने पर चर्चा की जा रही है।
उधर, नाटो ने यूक्रेन के नो-फ्लाई जोन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। अमेरिकी सांसद मार्को रुबियो ने बताया कि यूक्रेन के प्रस्ताव को मानने से तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। क्योंकि पुतिन ने नो-फ्लाई जोन लागू होने पर न केवल यूरोप, बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारी और विनाशकारी परिणाम की धमकी दी है।
यूक्रेन और रूस के बीच आज तीसरे दौर की बैठक होगी। इससे पहले रूस और यूक्रेन के बीच दो दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस युद्ध में न तो पुतिन पीछे हट रहे हैं और न ही यूक्रेन के राष्ट्रपति हार मानने को तैयार हैं।
Ukraine President Warns
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.