इंडिया न्यूज नई दिल्ली :
Holika Dahan : जैसा कि आपको पता ही है इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा और होली 18 को मनाई जाएगी। अपकों बता दें कि इस बार भद्रा दोष की वजह से होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि 1 बजे बाद रहेगा। इस बारे में ज्योतिषियों का कहना है, इस दिन होलिका दहन के दौरान हवा की दिशा से तय होता है कि अगली होली तक का समय सेहत, रोजगार, शिक्षा, खेतीबाड़ी, व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए कैसा रहेगा।
ज्योतिषाचार्य डा. गणेश मिश्र के अनुसार होलिका जलने पर जिस दिशा में धुंआ उठता है, उससे भविष्य जाना जाता है। यदि होलिका दहन के समय आग सीधी ऊपर उठे तो उसे बहुत शुभ माना गया है। वहीं, दक्षिण दिशा की ओर झुकी होलिका की आग को देश में बीमारियां और दुर्घटनाओं का संकेत देने वाला भी हो सकता है।
वैसे तो होलिका दहन के समय आग की लौ अगर सीधे हो, आसमान की तरफ उठे तो अगली होली तक सब कुछ अच्छा माना जाता है। खासतौर से सत्ता और प्रशासनिक क्षेत्रों में बड़े सकारात्मक फेरबदल हो सकते हैं। कोई भी जनहानि या प्राकृतिक आपदा की आशंका भी कम होती है। ज्योतिषियों के अनुसार पूजा-पाठ और दान से परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
Read more : 100+ Best Holi quotes with images
Read Also: Happy Holi 2022 Wishes to Uncle
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.