संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
BJP Attacked AAP: पंजाब के सीएम बनने के बाद भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शिष्टाचार के नाते मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वहां पर पंजाब के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने सीएम द्वारा मीटिंग के दौरान एक लाख करोड़ रुपये की मांग को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि इस मांग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की तरफ से बोला गया झूठ इस मांग करने के साथ बेनकाब हो गया है।
CM Bhagwant Mann Meets PM Modi : पंजाब सीएम भगवंत मान ने पीएम से की मुलाकात
सिरसा ने कहा कि केजरीवाल लोगों से वोटें लेने के लिए हमेशा झूठ बोलते हैं और हाल ही में पंजाब में हुई चुनावों में उन्होंने यही कुछ किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना और अन्य मुफ्त सहूलियत देने के लिए कई गारंटी दी थी। जब केजरीवाल से पूछा गया कि इन गारंटियों को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आऐगा तो उन्होंने कहा था कि रेत माइनिंग, आबकारी नीति और भ्रष्टाचार को खत्म करके पैसा बचाएंगे।
सिरसा ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार बने को अभी एक सप्ताह ही हुआ है कि नए मुख्यमंत्री ने केजरवाल की तरफ से किए मुफ्त सहूलतों के ऐलान पूरे करने के लिए प्रधानमंत्री से 1 लाख करोड़ रुपए मांग लिए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि मान ने यह दलील दी है कि पंजाब के सिर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।
उन्होंने कहा कि यह तथ्य सब को पता था और जब केजरीवाल ने मुफ्त सहूलतों के लिए गारंटियों का ऐलान किया तो उस समय पर उनको यह पता था कि पंजाब के सिर कितना कर्ज है। उन्होंने कहा कि जब इनको पता था कि राज्य के सिर कितना कर्ज है तो वह ऐलान कर दिए जिस के साथ प्रदेश ओर कर्जे की मार के नीचे आ जाएगा।
सिरसा ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री के पास मांग रखने का मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान को पूरा हक है। लेकिन अपने किए वादे पूरे करने के लिए पैसा मांगना बिल्कुल वाजिब नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर यह मांगें मानी जातीं हैं तो फिर यह रुझान ही बन जाएगा और केजरीवाल जैसे नेता ऐलान करने के बाद में पैसा लेने के लिए केंद्र सरकार के पास पहुंच जाया करेंगे और ऐसा होना देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश की चुनाव आ गए हैं तो केजरीवाल अब वहां जा रहे हैं और वहां जा कर वही करेंगे जो पंजाब में किया है।
Read More: Bhagwant Mann Cabinet Decision : पंजाब में भरे जाएंगे 25 हजार खाली पद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.