इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Heat Stroke : दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी के कारण हर कोई परेशान है। पिछले कई सालों की तुलना में अबकी बार मार्च में ही मई जून जैसे गर्मी पड़ रही है। अप्रैल आने से पहले ही भीषण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में मार्च महीने में ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री को पार कर चुका है। मौसम विभाग ने नार्थ, वेस्ट और मध्य भारत में अगले पांच दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
अगले 4 से 5 दिनों में लू Heat Stroke चलने के आसार बन रहे हैं। फिलहाल बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मौसम अभी शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम शुष्क के बीच दिन के समय सूरज की तपिश से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. राजस्थान के बांसवाड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर लू Heat Stroke चलने की चेतावनी दी है। Heat Stroke
आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शहर की वायु गुणवत्ता सुबह खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 205 दर्ज किया गया। Heat Stroke
Read Also : Indian Premier League 2022 : मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन पर डालें एक नजर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.