संबंधित खबरें
मिल गया संभल की मस्जिद का काला सच? मुगलों से अंग्रेजों तक सभी ने छुपा रखे थे ये मंदिर के सबूत, जानें क्या-क्या मिला
Rahul Gandhi ने 6 महीने में कैसे फेल कर दी कांग्रेस की राजनीति? महाराष्ट्र हार में 'शहजादे' पर आया ब्लेम
Maharashtra Election Result 2024: नतीजों से पहले ही महायुति में हुई भयंकर लड़ाई, कुर्सी के लिए भिड़े ये 3 नेता
किन्नर से शादी करके खुश था लड़का, अचानक सामने आई वो काली सच्चाई, हिल गए घरवाले
महाराष्ट्र और झारखंड में हो गया खेला? छनने लगी जलेबी., जानें कहां खुशी और कहां पसरा सन्नाटा
महाराष्ट्र में इन 4 नोताओं की अलग ही चल रही जंग, जानें क्या है असली-नकली का महायुद्ध?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Russia Ukraine War Continues For 40 Days: लगभग डेढ़ माह से रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है। इन हमलों में आम जनता हो काफी नुकसान हुआ है। इसी दौरान एक यूक्रेनी युवती ने 2 रूसी जेट और 1 लड़ाकू हेलिकॉप्टर को सॉल्जर लॉन्च रॉकेट से मार गिराने का दावा किया है। बताया जाता है कि जांबाज लड़की (उम्र 22 साल) ने यूनिवर्सिटी में केवल यही सीखा था कि कैसे इग्ला इंफ्रारेड सरफेस टू एयर मिसाइल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन उस लड़की की पहचान गुप्त रखी गई है। क्योंकि रूसी एजेंट उसको मारने की कोशिश जरूर करेंगे। तो आइए जानते हैं उस रूसी हथियारों के बारे में जिसको जांबाज लड़की ने मार गिराया है।
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 40 दिनों से जंग चल रही है। रूस तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक यूक्रेन को हरा नहीं पाया है। अब भी यूक्रेन के कई शहर उसकी पहुंच से बाहर हैं। वहीं यूक्रेनी सेना बहादुरी से रूसी सेना का मुकाबला कर रही है। कम संसाधन और आधुनिक और बड़े हथियार न होने के बाद भी यूक्रेन की सेना ने रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है।
1975 में रूस ने धरती से आकाश में मार करने वाली इंफ्रारेड मिसाइल (इग्ला) को बनाना शुरू किया था। ये मिसाइल एयरस्पेस में दुश्मन सेना के फाइटर जेट और फाइटर हेलिकॉप्टरों को ध्वस्त करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह मिसाइल ध्वनि की गति से दोगुनी रफ्तार से मार कर सकती है और 11 हजार फीट की ऊंचाई तक लक्ष्य को भेद सकती है। भारत ने भी इस तकनीक को रूस से खरीदा है और लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात किया है।
पिछले माह एक फेलो यूक्रेनी महिला ने टमाटर और उसका जार फेंककर रूसी ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की थी। सूत्रों के मुताबिक जब महिला अपने घर की बालकनी में बैठी थी तो तभी एक ड्रोन के उड़ने की आवाज उसे सुनाई दी। उसकी नजर उस ड्रोन पर जैसे ही पड़ी तो वो घबरा गई। महिला ने बताया कि उसने मीडिया में देखा था कि रूस ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल यूक्रेन में बिल्डिंगों को जलाने के लिए कर रहा है। बस यही सोचकर उसने तुरंत किचन से टमाटर उठाए और ड्रोन पर बरसाने शुरू कर दिए। उसकी कोशिश यही थी कि ड्रोन को मार गिराया जाए और उसने ऐसा कर भी दिया था। बाद में महिला ने ड्रोन को पूरी तरह खत्म कर दिया।
Russia Ukraine War Continues For 40 Days
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.