इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली
Stomach Can Flower In Summer आम तोर पर गर्मी के मौसम में पेट से जुड़ी बीमारियों का ख़तरा बहुत बढ़ जाता है। काफी लोग खराब हाजमे की वजह से उल्टियों और दस्त के शिकार हो जाते हैं। जबकी ये समस्या आम हो जाती है लेकिन अगर इसपर ध्यान न दिया जाए तो गंभीर भी हो सकती है।
इन्ही में से एक बीमारी है स्टमक फुलना ,इसको मेडिकल भाषा में गेस्ट्रोएन्टराइटिस कहते हैं। खान-पान सही न होने पर पेट से जुड़ी ऐसे कई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। तो आइये जानते हैं स्टमक फूलने के करने के बारे में :-
रोगी के पेट में ऐंठन, दस्त और उल्टी जैसी शिकायत की शुरआत इसके लक्ष्णों में आते हैं। रोटावायरस, एस्ट्रोवायरस आदि वायरस अक्सर दूषित खाने या फिर पानी में पाए जाते हैं , और हम कईं बार दूषित भोजन कर लेते हैं। जिससे वायरस खाने या पानी के साथ शरीर में घुस जाते हैं और हमे संक्रमण होने का खतरा रहता है।
आमतौर पर स्टम फ्लू के मामले ज्यादा तर गर्मी या फिर बारिश के मौसम में ज़्यादा देखने को मिलते हैं। क्योंकि यह मौसम जीवाणुओं को पनपने के लिए अनुकूल माहौल देता है।
Read more: Detect Weak Immunity इम्युनिटी कमजोर होने के संकेत
Read more: Official Booking In Maruti Suzuki मारुती सुजुकी अर्टिगा का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल होगा जल्द लॉन्च
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.