इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Prime Minister Narendra Modi Tweets केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) के अंतर्गत देश में अब तक तीन करोड़ से अधिक घरों का निर्माण कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी और कहा कि यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है। पीएम ने कहा, हमारी सरकार का देश के हर गरीब व्यक्ति को पक्का मकान उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है और इसमें हमने एक महत्वपूर्ण पड़ाव तय कर लिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने भी मकानों का निर्माण किया गया है उनमें सब तरह की बुनियादी सुविधाएं हैं और यह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबों के लिए अब तक 2.52 करोड़ पक्के घर बनाए जा चुके हैं और ये निर्माण जन-जन की भागीदारी से ही मुमकिन संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत कुल 58 लाख पर्क्क मकानों का अब तक निर्माण किया जा चुका है और इसके लिए सरकार की ओर से अब तक 1.18 लाख करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की जा चुकी है।
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों के लिए बनाए गए 2.52 करोड़ पक्के मकानों के लिए अब तक 1.95 लाख करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के प्रत्येक लाभार्थी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन की भी सुविधा भी दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषता यह है कि इसके अंतर्गत मिलने वाले घरों का मालिक महिला सदस्य या संयुक्त यानी पत्नी व पति दोनों को बनाया जाता है। इसके साथ ही योजना के तहत हर घर में बिजली और पानी के अलावा रसोई व शौचालय की सुविधा भी दी गई है।
Also Read : Punjab Congress Leaders On Party Status In State : कहीं हाईकमान पर दबाव बनाने का प्रयास तो नहीं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.