इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
April 8 2022 Weather Update : मई-जून में पड़ने वाली गर्मी इस बार अप्रैल की शुरूआत में ही पड़ना शुरू हो गई है। इस समय पूरे उत्तर भारत में गर्मी का तांडव जारी है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में ‘लू’ चलने की आशंका है इसलिए यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अप्रैल के इस पूरे सप्ताह में देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और लोगों को यहां भी लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे। आज शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
जम्मू , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी गर्मी की चपेट में है तो वहीं विदर्भ और महाराष्ट्र क्षेत्रों में भी लू चल रही है। मुंबई का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था तो वहीं अकोला, जलगांव और अहमदनगर के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है।
हीट वेव का आतंक जारी रहेगा: आपको बता दें कि राजस्थान, हरियाणा आदि जैसे राज्यों में हीट वेव का आतंक जारी रहेगा और इसी वजह से यहां पर अलर्ट जारी है।
बताया जा रहा है कि वहीं 9 अप्रैल को दक्षिण अंडमान सागर के साइक्लोनिक सकुर्लेशन बनने के आसार नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के आसार दिख रहे हैं और इस वजह से इन जगहों पर हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे के बीच रह सकती है।
April 8 2022 Weather Update
READ ALSO: Weather Today 8th April Update: हीट वेव जारी, अभी और सताएगी गर्मी, राहत के नहीं आसार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.