इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली
Important Things Of Chanakya Niti आचार्य चाणक्य की नीतियों में जो लिखा है वो भले ही कठिन है लेकिन अगर हम इनको अपने जीवन में उतर ले तो हमारा काफी फायदा होगा। इन नीतियों को जानकर हर वयक्ति उनती की राह पर चल सकता है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे बाते जो चाणक्य निति मर वर्णित हैं।
आचार्य चाणक्य ने बताया है की मनुष्य के जीवन में बहुत से बातें होती रहती हैं। कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनमे मनुष्य सारी उम्र खो देता है और उसे कोई भी फायदा नहीं होता है। इसलिए मनुष्य के जीवन में जो बातें उसके काम की हो सिर्फ उन्ही पे धान देना चाहिए बाकि बातों को छोड़ देना चाहिए।
आचार्य चाणक्य ने बताते हैं कि इस संसार में शास्त्र इतने ज्यादा है कि अगर आप उनकी गिनती करने बैठे तो काफी भूल जाएंगे। इसी तरह जाएं। इसी तरह कई तरह की पढ़ाई और ग्रहण करने की बातें होती हैं , उन सबको इंसान ग्रहण नहीं कर सकता है।
Read more: How To Quit Cigarette Addiction सिगरेट की लत छुड़ाने के आयुर्वेदिक उपाय
Read more: Kanya Puja Timings In Navratri कन्या पूजन का मुहूर्त इस समय तक रहने वाला है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.