संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
वनप्लस जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T को लॉन्च कर सकता है हाल ही में स फ़ोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी सामने आई है और, अब इसके रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए है। फेमस टिपस्टर योगेश बरार के ज़रिये यह लीक्स सामने आए है। इन रेंडर्स में फोन के फ्रंट और बैक पैनल का डिजाइन देखने को मिला है। इसके अलावा, वनप्लस के इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी लीक हो गई है। आइये जानते है फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स एंड डिज़ाइन के बारे में पूरी डिटेल्स ।
Here's your first look at the OnePlus Nord 2T
•6.43" FHD+ AMOLED panel
•MediaTek Dimensity 1300
•50MP Triple camera setup
•32MP selfie shooter
•4,500mAh battery
•80W fast charging
•stereo speakers, Dolby audio
•Alert slider pic.twitter.com/YgDdBzXdY4— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) April 7, 2022
टिपस्टर योगेश बरार के अनुसार OnePlus Nord 2T फोन में 6.43 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही यह MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 का होगा।
साथ ही में इसमें 8MP Sony IMX355 का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP Galaxy Core मोनोक्रोम कैमरा सेंसर शामिल होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।
फोन की बैटरी 4,500mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगी।
OnePlus Nord 2T के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया गया है। पहले फोन के बैक की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई थी। लेकिन अब फ़ोन का फ्रंट और बैक दोनों साइड लीक कर दी गयी है। बैक पैनल पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें दो रिंग के अंदर कैमरा सेंसर दिए गए हैं।
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें पहले रिंग में प्राइमरी कैमरा होगा और नीचे वाले सर्कुलर रिंग में दो अन्य सेंसर दिए जाएंगे। कैमरा मॉड्यूल में सेंसर के अलावा, दो फ्लैश लाइट्स भी देखी जा सकती हैं। बैक पैनल के बीचोबीच वनप्लस का लोगो दिया गया है, जो कि पहले लीक हुए रेंडर्स में नहीं था।
फ्रंट पैनल की बात करें, तो यहां पंच-होल सेल्फी कैमरा कटआउट देखने को मिला है, जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में प्लेस है। फोन के तीन किनारों पर पतले बेजल्स है, जबकि चिन थोड़ी मोटी है। फोन के राइट-हैंड साइट पर वॉल्यूम बटन व फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है, जबकि लेफ्ट-हैंड साइड पर पावर बटन दिया गया है।
Also Read : Best Offers on Samsung Galaxy M33 5G फ़ोन ऐसे खरीदें सस्ते में
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.