इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Pebble ने सोमवार को भारत में अपनी दो नई ब्लूटूथ-कॉलिंग स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। कालिंग के साथ साथ इन दोनों ही वाच में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। पेबल कॉसमॉस प्रो में हमें 1.7-इंच कव्र्ड एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है जो वाच की लुक को चार चांद लगा देता है वहीं पेबल लीप में भी हमें कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। दोनों ही स्मार्टवॉच एसपीओ2 ऑक्सीजन और हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लेस हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में
इन दोनों ही वाच को फ्लिपकार्ट और ब्रांड की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया है। इस नई पीढ़ी के पेबल कॉसमॉस प्रो को फीचर-पैक बनाया गया है, जिसमें वन-टैप वॉयस असिस्टेंस जैसी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। वाच में कई सरे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी देखने को मिलते हैं वाच चार कलर ऑप्शन स्पेस ब्लैक, मिडनाइट गोल्ड, आइवरी गोल्ड और ग्रेफाइट ब्लू में उपलब्ध है वाच में हमें 15 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलने वाला है । वाच की शुरूआती कीमत 3499 रुपये है, कॉसमॉस प्रो 100+ वॉच फेस, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, हाइड्रेशन अलर्ट, स्टेप पेडोमीटर, कैलोरी बर्न, स्लीप मॉनिटर, थिएटर मोड और बहुत सरे फीचर्स से लेस है।
वहीं पेबल Leap स्मार्टवॉच की बात करे तो इसमें हमें 1.3 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ हार्टरेट मॉनिटरिंग, SpO2 और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सभी सेंसर देखने को मिलते है। इस वाच में हमें इनबिल्ट माइक, स्पीकर मिलता है, लीप आपको बिना फोन निकाले ही स्मार्टवॉच से कॉल पर बात करने की सुविधा देती है।इस वाच को आप 3,999 रुपये में ख़िरद सकते हैं।
पेबल के सह-संस्थापक कोमल अग्रवाल ने लॉन्च पर कहा की डुयल लॉन्च के साथ, हमने विभिन्न आवश्यकताओं के साथ अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है।
Also Read : जानिए OPPO F21 Pro के लॉन्च से जुडी सारी जानकारी, फ़ोन RAM एक्सपेंशन फीचर से होगा लेस
Connect With Us: Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.