A picture of changing Uttar Pradesh
इंडिया न्यूज़, बिल्हौर। बदलते उत्तर प्रदेश की एक तस्वीर है जो की एक कहानी बयां करती है। जिसमे एक बूढ़ी मां है जिनकी उम्र करीब 85 वर्ष औऱ बिल्हौर कोतवाल घनेश प्रसाद से संबधित है। जैसा की सीएम योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर बिग्रेड यानी की उत्तर प्रदेश पुलिस है, जो कि इन दिनों अपराधियों के घरों और उनकी अवैध सम्पत्तियों पर कहर बरपा रहा है। वंही बाबा की पुलिस के बिल्हौर थाना में तैनात कोतवाल घनेश प्रसाद से संबधित एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जहाँ उनकी दरियादिली के चर्चे चारों और हो रहे हैं।
आपको बता दें कि कानपुर आउटर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र औरंगपुर गाँव निवासी एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर भरी दोपहर को बिल्हौर थाने पहुंची। बुजुर्ग आगे बढ़ी तो कोतवाल घनेश प्रसाद फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे तभी बूढ़ी मां को देखा तो अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए औऱ बूढ़ी मां का सहारा बने। बिल्हौर कोतवाल की इस भावनाए से बुजुर्ग महिला प्रभावित हुई की अपना सारा दुःख भूल गई।
कोतवाल घनेश प्रसाद ने बताया कि मैं दोपहर में थाने में फरियादियों की शिकायत सुन रहा था तभी मैंने देखा कि एक बूढ़ी मां आ रही है जिनकी उम्र लगभग 85 वर्ष थी। वह सही तरह से चल नही पा रही थी । मैं उनके पास गया वो कुछ बताना चाहती थी। मैने कंधे का सहारा देकर उनको अपने बास बैठाया औऱ उनको पानी पिलाया। फिर, उनसे पूछा हां माता जी अब बताओ क्या समस्या है आपकी, जिसपर बुजुर्ग बोली, बेटा मेरी मदद कर दो। मेरे बेटे ने कुछ दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुझे कुछ लोगों पर शक है।
इस पर कोतवाल ने कहा कि माता जी आप निश्चिंत हो जाएं, मैं जांच कराता हूँ। बुजुर्ग महिला ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया औऱ ढ़ेर सारी दुआएं दी। कोतवाल घनेश प्रसाद के मुताबिक हमारा काम है एक एक व्यक्ति की बात सुनना और फिर उनकी खुशी के लिए काम करना।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.