इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के चलते आज रुपया डालर के मुकाबले बढ़त में रहा। बुधवार को रुपया 29 पैसे मजबूत होकर 76.21 (अस्थायी) प्रति डॉलर तक पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 76.41 प्रति डॉलर पर खुला।
कारोबार के दौरान रुपया 76.16 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक गया और अंत में यह 76.21 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। यह पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 29 पैसे की मजबूती को दर्शाता है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 76.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (Rupee Strengthens By 29 Paise)
इस बीच, दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट लेकर 100.35 पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.76 प्रतिशत बढ़कर 108.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (Rupee Strengthens By 29 Paise)
आज शेयर बाजार (Stock Market) में भी मजबूती दिखी है। सेंसेक्स 574 अंक की बढ़त के साथ 57,037.50 अंक पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी में 177 अंकों का उछाल आया और ये 17,136 पर बंद हुआ है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफपीआई) आज शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 5,871.69 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
Also Read : रूस यूक्रेन जंग का असर, आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर की 8.2 प्रतिशत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Read More : इतनी गिरावट के बीच आज बंद हुआ शेयर बाजार Share Market Closing Update 19 April 2022
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.