संबंधित खबरें
तीसरे विश्व युद्ध की आहट के बीच दुनिया के 10 ताकतवर देशों का चल गया पता, कितने नंबर पर है भारत-पाकिस्तान?
टैक्सी में हत्यारे ने कबूला जुर्म, ड्राइवर ने गोलमोल बातों में घुमा कर पुलिस को किया फोन, फिर जो हुआ…कातिल रह गया सन्न
रूस के जिस ब्रह्मास्त्र से डरकर दुबक रहा है यूक्रेन, 28 साल पहले तानाशाह को किया सरेंडर, भयंकर गलती या मजबूरी?
अमेरिका का ये पावरफुल दोस्त Netanyahu को करेगा गिरफ्तार! दुनिया के सबसे ताकतवर देश में क्यों मची हलचल?
कैसे 'सेक्स टूरिज्म' का हब बन गया ये हाईटेक शहर? हालत देखकर पूरी दुनिया को आ गया तरस
क्या इस जगह फटने वाला है परमाणु बम? अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं 'बड़े लोग', भारत के दोस्त का ठनका माथा
इंडिया न्यूज, कीव:
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) को 2 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस युद्ध के बंद होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। रूस की सेना ने यूक्रेन के कई सारे शहरों में भयंकर तबाही मचाई है। जमीन स्तर पर यूक्रेन को बहुत नुक्सान हुआ है लेकिन इस युद्ध में रूस की सेना को भी काफी नुक्सान उठाना पड़ा है।
हाल ही में यूक्रेन की एयरफोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने खेरसान शहर में रूसी सैन्य कमांड को तबाह कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक में 2 रूसी जनरलों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। दरअसल, रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों में काफी अंदर आ चुकी है। इस कारण वे बाहर से भी घिर चुकी है। हालांकि रूसी सेना पूरी तरह हथियारों से लैस है। लेकिन यूक्रेन की सेना हर मोर्चे पर रूस को कड़ा जवाब दे रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले यूक्रेन ने जंग के 50वें दिन ये दावा किया था कि उन्होंने रूसी युद्धपोत Moskva को काला समुद्र में नष्ट कर दिया था। रूस का ये युद्धपोत काला सागर से यूक्रेन में मिसाइलें दाग रहा था। यूक्रेन की ओर से दावा था कि उसने नेप्चून मिसाइल का इस्तेमाल कर इस जंगी युद्धपोत को आग के शोले में तब्दील कर दिया।
हालांकि इस पर रूस ने कहा था कि किलर मिसाइलों से लैस इस युद्धपोत के गोला-बारूद में आग लग गई थी, जिस कारण मोस्कवा में धमाका हुआ था। रूस ने अपने सैनिकों को मोस्कवा से सुरक्षित निकाल लिया था। इसके अलावा यूक्रेन का ये भी दावा है कि उन्होंने रूस के तीसरे रैंक के कप्तान और रूसी नौसेना के लैंडिंग शिप सीजर कुनिकोव के कमांडर अलेक्जेंडर चिर्वा को मार गिराया था।
बहराल, 2 महीने से जारी जंग में जमीनी स्तर पर यूक्रेन को बहुत नुक्सान हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता एरी कानेको ने बताया कि हाल ही में एक सैटेलाइट तस्वीर से पता चला है कि कीव और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। यूक्रेन के इरपिन 70 फीसदी, होस्टोमेल 58 फीसदी और होरेनका शहर करीब 75 फीसदी तबाह हो चुका है।
बता दें कि कनाडा ने यूक्रेन को 4 हॉवित्जर भेजे हैं। जानकारी के मुताबिक कनाडा ने 4 नए M-777 हॉवित्जर भेजे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा यूक्रेन को भारी संख्या में तोप भेजने की प्लानिंग भी कर रहा है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि मित्र देशों ने यूक्रेन की बात सुनी। हमें अब हथियार भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दुनिया में आई रहस्यमय बीमारी, बच्चों के लीवर को कर रही प्रभावित
यह भी पढ़ें : LIC के 3.5 फीसदी शेयर 21000 करोड़ में बेचेगी सरकार, मई के पहले हफ्ते में IPO आने की उम्मीद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.