इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो WhatsApp का प्रयोग नहीं करता होगा। WhatsApp दुनिया भर में यूज़ छपने वाला फेमस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के इतना पॉपुलर होने के कारण यह बहुत से स्कैम्स से घिरा रहता है। इस स्कैम से यूजर्स की पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी फ्रॉडस्टर्स तक पहुंच जाती है। जिसके कारण ये फ्रॉड लोग आम जनता के पर्सनल डाटा को इकठा कर उन्हें ठग लेते है।
इसमें बैंक और कार्ड डिटेल्स भी शामिल हैं। इसके लिए स्कैमर्स फेक सपोर्ट अकाउंट्स बनाए जाते हैं। इन फेक अकाउंट का यूज करके WhatsApp यूजर्स की जानकारी निकाली जाती है। इसको लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है।
आपको यह बता दे कि फ्रॉडस्टर्स सबसे पहले फेक WhatsApp Support अकाउंट बनाते हैं। ये ओरिजिनल की तरह दिखता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये अकाउंट अपने आपको ऑथेंटिक दिखाने के लिए वैसे प्रोफाइल इमेज का यूज करते हैं जिसमें वेरिफाईड बैज लगा होता है।
रिपोर्ट के अनुसार, इन फेक अकाउंट्स की ओर से यूजर को उनके अकाउंट बंद करने की गलत जानकारी दी जाती है। अकाउंट बंद ना हो इसके लिए वो यूजर से पर्सनल जानकारी जैसे बैंक कार्ड डिटेल्स की मांग करते हैं। कई बार यूजर्स से वॉट्सऐप अकाउंट को एक्सेस करने के लिए ये अकाउंट्स 6-डिजिट का पिन भी मांगते हैं।
आपको यह पता होना ज़रूरी है कि वॉट्सऐप कभी भी आपकी बैंक डिटेल्स या 6-डिजिट वाला पिन नहीं मांगता है। इसके अलावा कंपनी कभी भी कोई पर्सनल जानकारी भी अकाउंट बंद करने के लिए नहीं मांगती है।
अगर कोई WhatApp के नाम पर आपसे इन डिटेल्स की मांग करता है तो उसे ब्लॉक कर दें। एक बात का और ध्यान रखें WhatsApp Support अकाउंट में नाम के आगे वेरिफाईड बैज होता है। ये प्रोफाइल पिक्चर में नहीं होता है।
इस वजह से ऐसे अकाउंट्स को कभी भी रिप्लाई ना करें। अगर आपको भी फेक वॉट्सऐप सपोर्ट अकाउंट से मैसेज मिलता है तो इसे तुरंत चैट इंफो सेक्शन में जाकर रिपोर्ट करें।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें :- Vivo X80 Series चीन में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स
यह भी पढ़ें : Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.