इंडिया न्यूज़, कोलकाता:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial) में संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री ने बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (BCCI Chief Sourav Ganguly) के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की साथ ही उनके घर डिनर भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह के साथ सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) और कई अन्य बीजेपी नेता भी डिनर में शामिल हुए थे। गृह मंत्री और दादा की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकीं हैं।
यूनेस्को ने दुर्गा पूजा को अपनी ‘वैश्विक धरोहर’ की लिस्ट में शामिल करने का ऐलान किया है। इसी खुशी में संस्कृति मंत्रालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था। इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को न्योता नहीं दिया गया था। केंद्र सरकार (central government) की ओर से आयोजित इस खास समारोह में राज्य की सीएम को ही न बुलाना कई सवाल खड़े कर रहा है। देश के राजनितिक गलियारों में यह कार्यक्रम काफी चर्चा का विषय बन चुका है।
ये भी पढ़ें : आज होगा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी, मौके पर पुलिसबल तैनात
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.