इंडिया न्यूज, मुम्बई:
Javed Jaffrey: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच पिछले हफ्ते राष्ट्रभाषा को लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ गई। दरअसल किच्चा सुदीप ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा मानने से इनकार किया और अजय देवगन ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बताया। इसके बाद इस विवाद में और भी सेलेब्स कूद पड़े।
अब कुल मिलाकार ये आंधी थमने का नाम नहीं ले रही क्योंकि अब इस विवाद की आग में एक्टर जावेद जाफरी ने भी कूद पड़े हैं। एक्टर के मुताबिक उन्हें भी अजय की तरह पहले लगता था कि हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है।’
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में जावेद जाफरी ने कहा, ‘संवैधानिक रूप से कोई एक भाषा नहीं है। मैं आधिकारिक भारतीय भाषाओं को देख रहा था और संविधान किसी भी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं देता। इससे पहले मुझे भी लगता था कि हिन्दी राष्ट्रभाषा है।
लेकिन मैंने देखा कि संविधान किसी भी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं प्राप्त है।’ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘देखिए, बात अनेकता में एकता की है। यही इस देश की खूबसूरती थी और यही है। आपके पास राष्ट्रीय पक्षी या राष्ट्रीय फूल है।
हर चीज का अनुसरण करना है और मुझे लगता है कि किसी भी दूसरे देश में ऐसा नहीं है। धर्म बहुत हैं, लेकिन राष्ट्र धर्म नहीं है, कोई राष्ट्रभाषा नहीं है। बता दें कि इस राष्ट्रभाषा विवाद में बॉलीवुड, टॉलीवुड और यहां तक कि राजनेता भी कूद पड़े हैं। कोई अजय देवगन को सपोर्ट कर रहा है तो किसी को किच्चा सुदीप सच्चे नजर आ रहे हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, एक्टर के घर लगा बड़ी हस्तियों का तांता
यह भी पढ़ें : Aradhana Sharma ने बिकिनी में दिए ऐसे पोज, फैंस के दिल की बढ़ गई धड़कनें!
यह भी पढ़ें : Sonu Sood अब नेपाली लड़की के लिए बने मसीहा, एक्टर ने कहा, हम तो सिर्फ जरिया है
यह भी पढ़ें : Katrina Kaif विक्की कौशल के साथ स्वीमिंग पूल में रोमांटिक पोज देती नजर आई, देखें तस्वीर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.