इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में बेरोजगारी क मोर्चे पर थोड़ी राहत की खबर है। शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2021 में घटकर 8.7 प्रतिशत रही है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 10.3 प्रतिशत था।
यह जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के एक निश्चित अवधि पर होने वाले श्रम बल सर्वेक्षण से यह पता चली है। एनएसओ की ओर से करवाए गए 13वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2021 में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 9.8 प्रतिशत थी।
सर्वेक्षण के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) में बेरोजगारी दर भी अक्टूबर-दिसंबर 2021 में घटकर 10.5 प्रतिशत रह गई, जोकि एक साल पहले की इसी अवधि में 13.1 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा जुलाई-सितंबर 2021 में 11.6 फीसदी था।
शहरी क्षेत्रों में पुरुषों में बेरोजगारी दर भी अक्टूबर-दिसंबर 2021 में घटकर 8.3 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9.5 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा जुलाई-सितंबर 2021 में 9.3 फीसदी था। शहरी क्षेत्रों में सीडब्ल्यूएस (वर्तमान साप्ताहिक स्थिति) में श्रम बल भागीदारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में इससे एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 47.3 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही। जुलाई-सितंबर 2021 में यह आंकड़ा 46.9 फीसदी था।
जानना जरूरी है कि कुल कार्यबल में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत को बेरोजगारी दर (यूआर) कहते हैं। 2020 में देश में कोविड महामारी को काबू में करने के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके चलते अक्टूबर-दिसंबर 2020 में बेरोजगारी दर काफी अधिक थी।
यह भी पढ़ें : जनता पर फिर महंगाई का प्रहार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में फिर लगा आपातकाल, डिप्टी स्पीकर चुनाव के बाद फिर बढ़ा हंगामा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Axis Mutual Fund मामले में 2 बड़े अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा, सेबी कर रहा जांच
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.