अभिषेक शर्मा, मुंबई:
NCB यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो द्वारा 2 ऑक्टोबर 2021 की जिस कार्यवाही से पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व में चर्चा हुई थी की शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग के साथ गिरफ़्तार किया गया। लेकिन आज जब छः महीने बाद चार्जशीट दाखिल किया गया तो सभी आरोप धरे के धरे रह गए आर्यन खान सहित 6 लोगों को NCB की तरफ़ से क्लीन चिट दे दी गयी।
NCB ने खुद मना की आर्यन खान सहित 6 लोगों के पास से ड्रग नहीं मिला था इसलिए उनका नाम चार्जशीट में नहीं है। जिस अधिकारी यानी समीर वानखेड़े ने जो कार्यवाही की थी अब उनके ऊपर NCB की ही गाज गिर सकती है क्योंकि इससे ना सिर्फ़ कार्यवाही ग़लत हुई है बल्कि NCB की साख पर बट्टा लगा है।
NCB की चार्जशीट में आर्यन के खिलाफ न कोई सबूत, न कोई गवाह कुछ भी नहीं मिला। अब समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है बल्कि सरकार ने खुद कहा है की ऐसे अधिकारी पर ऐक्शन लिया जाए।
मुंबई के चर्चित कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने 6 हजार पेज की चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में दायर की है। इसमें केस के सबसे बड़े आरोपी के रूप में पेश किए गए एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है। इस मामले में आर्यन को 2 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था और उन्हें 26 दिन बाद उसे जमानत मिली थी।
आर्यन खान के ऊपर से आरोप क्यों हटाए गए, इस लेकर आज इंडिया न्यूज़ आपको बताने जा रहा है की क्या क्या हुआ और कैसे। जांच के दौरान ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि क्रूज पार्टी में आर्यन खान किसी साजिश का हिस्सा थे। NCB को ऐसा भी कोई सबूत नहीं मिला जिससे ये पता चले कि आर्यन खान का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से था। व्हाट्सएप चैट से भी यह नहीं पता चलता कि आर्यन खान किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हैं।
मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने पाया कि क्रूज पर जिस छापेमारी के दौरान आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। उस छापेमारी के दौरान में कई तरह की अनियमितताएं भी की गई थीं। आर्यन खान के पास भी कोई ड्रग्स नहीं मिला था। एसआईटी ने ये संकेत भी दिया है कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों को आर्यन खान का फोन लेने की कोई जरूरत नहीं थी। इस मामले में कई आरोपियों के पास से अलग-अलग ड्रग्स मिली थी। लेकिन उसे इकट्ठा दिखाया गया। ये काम NDPS के नियमों के तहत नहीं था.
आर्यन खान के अलावा इस केस में जिन 5 अन्य आरोपियों का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं है, उनके नाम अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल हैं। NCB ने आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को NCB ने आरोपी बनाया है। यानी इन दोनों को क्लीन चिट नहीं मिली है। अरबाज और मुनमुन के अलावा चार्जशीट में विक्रांत छोकर, मोहर जयसवाल, इसमीत सिंह चड्ढा, गोमित चोपड़ा, नुपुर सतीजा, अब्दुल कादर शेख, श्रेयस नायर, मनीष राजगड़िया, अचित कुमार, चिनेदु इगवे, शिवराज हरिजन और ओकोरो उजेयमा के नाम हैं।
2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर NCB ने रेड की थी। एनसीबी को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी। इस मामले में आर्यन खान सहित कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि छापे के दौरान मौके से 6 लोग ही पकड़े गए थे। इस मामले के एक आरोपी को छोड़कर अन्य सभी जमानत पर बाहर आ चुके हैं।
इस मामले में आर्यन सहित 19 लोग आरोपी थे। हालांकि, इस मामले में NCB की साख पर उठे सवाल के बाद DG एस एन प्रधान मीडिया के सामने आये और कहा कि “अभी जांच पूरी नहीं हुई है, सबूत मिले तो पूरक (सप्लीमेंट्री) चार्जशीट दयार की जाएगी। इस मामले में NCB की पहली टीम (समीर वानखेड़े) ने जांच के दौरान कई लापरवाही बरती है। इसलिए दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
डीजी एस एन प्रधान ने कहा “अगर पहली जांच टीम से गलती नहीं होती तो SIT जांच टेक ओवर क्यों करती? कुछ तो कमियां रह गईं तभी तो एसआईटी ने केस लिया। इन कमियों को दूर करने के लिए या फिर कम से कम आगे की कार्रवाई सही हो, इसको ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई।” इतना ही नहीं एनसीबी डीजी ने संकेत दिए हैं कि “छापेमारी और जांच के दौरान चूक के आरोप में क्रूज पर छापेमारी करने वाले एनसीबी के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा सकती है।”
ये भी पढ़ें : ईंधन संकट के प्रभाव को कम करने के लिए श्रीलंका सार्वजनिक परिवहन का करेगा पुनर्गठन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.