इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गांव वालों ने एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पहले उसके हाथ एक डंडे से बांधे उसके बाद पीड़ित व्यक्ति को लाठी और डंडो से काफी देर तक पिटाई की। इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में पीड़ित के पिता की तहरीर पर युवक की पिटाई करने वाले 6 ग्रामीणों पर केस दर्ज किया। दरअसल, पीड़ित युवक पर पहले ही पिटाई करने वाले लोगों ने छेड़खानी का केस दर्ज करा दिया था।
मामला सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के लमौली गांव का है। यहां हर्ष धुरिया 23 मई को कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राईबीगो गांव में में अपने नाना रामसुख के घर गया था। गांव में हर्ष अपने दोस्त सचिन पांडेय पुत्र ओम प्रकाश पांडेय के साथ रह रहा था।
26 मई को कादीपुर के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि “हर्ष धुरिया और उसके दोस्त सचिन पांडे ने घर में घुसकर लड़की के साथ छेड़छाड़ की है। इस दौरान घर वाले जाग गए। पकड़े जाने पर सचिन ने उन पर तमंचा तान दिया। जब पिता पहुंचे तो उन्हें भी असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और चुप रहने को कहा।” पुलिस को मिली शिकायत के बाद हर्ष और सचिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।
अगले दिन ही यानि, 27 मई को एक वीडियो वायरल हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस वायरल वीडियो में आरोपी युवक हर्ष को लाठी से बांधकर उसकी पिटाई कर रहे थे साथ ही उस पर चोरी का आरोप भी लगा रहे थे। हर्ष धुरिया के पिता दयाशंकर ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। दयाशंकर ने आरोप लगाया है कि “हर्ष को राईबीगो निवासी प्रशांत वर्मा 25 मई को सुबह 4 बजे घर से बुलाकर बाग में ले गए थे।
हर्ष के पिता ने आरोप लगाया है कि “बाग में पहले से मौजूद राम तीर्थ वर्मा, इंद्रभान वर्मा, राम बक्श सिंह, सुभाष निषाद व राम प्यारे और अन्य लोगों ने बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की है। उन्होंने हर्ष पर झूठा आरोप लगाते हुए हाथ-पैर बांधकर उसे पीटा और जमीन पर पटक दिया।”
तहरीर में दयाशंकर ने कहा है कि “राम तीर्थ की पत्नी सावित्री ने मेरे पुत्र को घर में छुपाया फिर झूठा आरोप लगाते हुए हाथ पैर बांधकर उसे पीटा और जमीन पर पटक दिया।”वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तत्काल युवक के पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए 6 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : बेरोजगारों की बनेंगे आवाज, जल्द शुरू करेंगे देशव्यापी अभियान
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में नई याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट इस तारीख को करेगा सुनवाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.