इंडिया न्यूज,छतीसगढ़ : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में चपरासी के 80 पदों पर भर्ती करने जा रहा है । जिसके लिए 8 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी । जो 2 जुलाई तक जारी रहेगी । इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।इनमें से 23 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल पदों में से 34 पद अनारक्षित है, जबकि अन्य एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए आरक्षित हैं।
पदों की संख्या : 80
उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, साईकिल चलाना आना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के शुद्ध लेखन की परीक्षा होगी।
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पदों के लिए उम्मीदवार आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी और उम्मीदवार 2 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी ।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
Read More: जेईई मेन सेकंड फेज के लिए पंजीकरण शुरू, वंचित रहे आवेदकों को मिलेगा मौका
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.