इंडिया न्यूज, बीजिंग:
अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करने के लिए चीन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। स्पेस स्टेशन के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए चीन एक के बाद एक अंतरिक्ष यात्री को भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में आज चीन ने 3 अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन पर भेजा है। शेनझोउ-14 अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष यात्रियों चेन डोंग, लियू यांग और कै जुझे को लेकर रवाना हुआ। इस अंतरिक्ष यान को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लान्च सेंटर से प्रक्षेपित किया गया।
चीन का यह मिशन करीब 6 महीने तक चलेगा। उक्त तीनों यात्री चीनी स्पेस स्टेशन तियांगोंग का निर्माण कार्य पूरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन की असेंबली और निर्माण को पूरा करने के लिए तीनों ग्राउंड टीम के साथ सहयोग करेंगे। इसे एकल-माड्यूल संरचना से 3 माड्यूल कोर माड्यूल तियानहे, दो लैब मॉड्यूल वेंटियन और मेंगटियन के साथ एक राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रयोगशाला में विकसित करेंगे।
गौरतलब है कि स्पेस स्टेशन तैयार होने के बाद चीन एक मात्र ऐसा देश होगा, जिसके पास खुद का अंतरिक्ष स्टेशन होगा। इससे पहले 3 सदस्यीय चीनी अंतरिक्ष यात्री दल अप्रैल में 6 महीने बाद पृथ्वी पर लौटा था। इनमें एक महिला एस्ट्रोनॉट भी थी। चीन के स्पेस स्टेशन के इस साल तक तैयार होने की उम्मीद थी। 6 महीने तक इस टीम ने अंतरिक्ष स्टेशन की प्रमुख प्रौद्योगिकियों का सत्यापन पूरा कर लिया था। वहीं अब रवाना हुआ 3 सदस्यीय दल स्पेस स्टेशन की अंतिम गतिविधियों को पूरा करेगा। यह दल पृथ्वी का चक्कर लगा रहे चीन के अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए चीनी अंतरिक्ष एजेंसी, सीएमएएए के डिप्टी डायरेक्टर लिन शिक्वियांग ने बताया कि शेनझोउ-14 का क्रू ग्राउंड टीम के साथ मिलकर काम करेगा। मिशन के जरिए स्पेश स्टेशन को नेशनल स्पेस लैबोरेटरी बनाया जाएगा। टीम कोर मॉड्यूल के साथ दो लैब मॉड्यूल के डॉकिंग और ट्रांसपोजिशन को पूरा करने का काम करेगी। वे पहली बार 2 लैब मॉड्यूल में प्रवेश करेंगे। इस दौरान वे रहने के लिए उपयुक्त जगह बनाने में मदद करेंगे। शिक्वियांग ने बताया कि वे दो मॉड्यूल में एक दर्जन से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग कैबिनेट खोलेंगे और उन्हें स्थापित करेंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कोयला उत्पादन में देरी, सरकार ने इन कंपनियों को जारी किए नोटिस
ये भी पढ़े : मई 2022 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.