इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (President Election 2022): भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। आगामी 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। 4809 निर्वाचित सदस्य नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। वह 25 जुलाई, 2017 से देश 14वें राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 62 के मुताबिक राष्ट्रपति का मौजूदा कार्यकाल खत्म होने से पहले अगले राष्ट्रपति का चुनाव कराया जाना जरूरी है।
भारत के राष्ट्रपति का चुनाव अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के तहत होता है। संसद के दोनो सदनों लोकसभा और राज्यसभा के साथ ही राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य 5 साल के लिए राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं।
रामनाथ कोविंद बीजेपी के सदस्य हैं। इसी के साथ वह यूपी के पहले ऐसे शख्सियत भी हैं जो देश के राष्ट्रपति बने हैं। इससे पहले वह वर्ष 2015 से 2017 तक बिहार के 26 वें राज्यपाल रहे। 1994 से 2006 तक वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़े : नेपाल-भारत के बीच श्री रामायण यात्रा विशेष ट्रेन 21 जून से शुरू होगी ट्रेन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : ट्विटर | फेसबुक | यूट्यूब
President Election 2022 Voting Will be On July 18, Counting On 21 July
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.