NCRTC Recruitment 2021: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने 226 पदों पर भर्ती (NCRTC Recruitment 2021) के लिए 15 सितंबर 2021 को विज्ञापन जारी कर जानकार दी थी। भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों के संयुक्त उपक्रम और आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण एनसीआरटीसी में आवेदन (NCRTC Recruitment 2021) की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 को शुरू हो गयी थी। इन पदों पर आवेदन के लिए कल, 30 सितंबर 2021 को आखिरी दिन है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट, NCRTC पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्मम से आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) में पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), साइकोमीट्रिक टेस्ट (जहां लागू हो) और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। फिटनेस टेस्ट भारतीय रेल के मेडिकल मैनुअल के अनुसार लिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया से सफल घोषित उम्मीदवारों को कुछ समय के लिए निगम के साथ 1 लाख / 1.5 लाख (पदों के अनुसार अलग-अलग) का सिक्यूरिटी बॉन्ड साइन करना होगा।
Also Read:- हरियाणा पर्यटन के नक्शे पर उभरेगा मोरनी-टिक्करताल : CM Manohar Lal
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.