South Africa Beat India By 4 Wickets - India News
होम / क्लासेन की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 4 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

क्लासेन की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 4 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

Naveen Sharma • LAST UPDATED : June 13, 2022, 7:44 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

क्लासेन की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 4 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

South Africa

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

हेनरिक क्लासेन (81) की विस्फोटक पारी ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में 5 मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत पर 4 विकेट से जीत दिलाई। यह मैदान पर भारत के लिए एक खराब दिन था।

क्योंकि वे मुश्किल सतह पर बल्ले से बहुत कुछ नहीं कर सके और भुवनेश्वर कुमार के पावरप्ले में शानदार बोलिंग स्पेल के बावजूद, वे इस मुकाबले को जीत नहीं सके। इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज में 3 मुकाबले और शेष हैं।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) अगर इस सीरीज में अब 1 मैच और जीतती है, तो वह इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लेगी। वहीं भारत को इस श्रृंखला को जीतने के लिए सभी मुकाबले जीतने होंगे। दूसरे मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी साधारण थे। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

भारत की बल्लेबाजी ने किया निराश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला। पॉवरप्ले तक भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन था।

लेकिन पॉवरप्ले खत्म होते ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने मैच में अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसके बाद भारत एक के बाद एक विकेट गवांता गया। ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक की पारियों की बदौलत भारत अपने निर्धारित 20 ओवरों में 148 रनोंतक पहुँच गया और दक्षिण अफ्रीका के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा।

ईशान किशन ने 34 और श्रेयस अय्यर ने 36 रनों की पारी जर्रोर खेली, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। भारत के सभी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और भारत की टीम एक बड़े टोटल तक नहीं पहुँच पाई।

South Africa ने आसानी से जीता मैच

149 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैच के पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को आउट कर दिया। इसने बाद ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस क्रीज पर आए। लेकिन वह अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए।

उनका विकेट भी भुवनेश्वर कुमार के खाते में गया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने अगले ही ओवर में वैन डर डूसन को भी पवेलियन भेज दिया। पॉवरप्ले के अंत में दक्षिण अफ्रीका 29/3 पर संघर्ष कर रहा था। भारत पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका पर हावी था।

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिच क्लासेन ने अकेले दम पर पूरे मैच का रूख ही पलट दिया और 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज पर ला दिया। हालांकि वें मैच को फिनिश नहीं कर पाए, उनका विकेट हरहाल पटेल के खाते में गया। लेकिन आउट होने से पहले वें मैच को भारत के हाथ से बहुत दूर ले जा चुके थे। अंत में दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 17 ओवरों में ही जीत लिया।

भारत की प्लेइंग-11

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, उमरान मलिक

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

South Africa
ये भी पढ़ें : दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: नेहरू ने किया संविधान का विभाजन! इस मुस्लिम संगठन ने किया कांग्रेस पर हमला-Indianews
क्या गुजरात में खत्म होगा कांग्रेस के 25 साल का वनवास?
दिल्ली-NCR में अब और नहीं सताएगी गर्मी, राजधानी समेत यूपी में कब होगी ठंड? जानें IMD की रिपोर्ट
ऋषि के इस श्राप के कारण तिल-तिल कर छोटा हो रहा है गोवर्धन पर्वत, क्या है इसके लगातार घटने के पिछे की पौराणिक कथा?
आज मनाया जा रहा गोवर्धन त्यौहार, इस विधि से कर लें पूजन और ये दो उपाय सारे कष्ट चुटकियों में हो जाएंगे दूर!
इन 6 राशि के जातकों को हाथ लगने वाली है बड़ी सफलता, शश राजयोग से होगा अपार धन का लाभ, जानें क्या है आज का राशिफल?
भूलकर भी ना खाएं इन 4 लोगों के घर का खाना, वरना जीवनभर भुगतना पड़ सकती है ये बड़ी गलती
ADVERTISEMENT
ad banner