Sidhu Moosewala Murder Case | Murder Because Enmity Not For Extortion
होम / रंगदारी के लिए नहीं रंजिश के चलते की थी मूसेवाला की हत्या, लारेंस के रिमांड के 4 दिन बचे

रंगदारी के लिए नहीं रंजिश के चलते की थी मूसेवाला की हत्या, लारेंस के रिमांड के 4 दिन बचे

Naresh Kumar • LAST UPDATED : June 17, 2022, 10:39 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

रंगदारी के लिए नहीं रंजिश के चलते की थी मूसेवाला की हत्या, लारेंस के रिमांड के 4 दिन बचे

Sidhu Moosewala Murder Case

रोहित रोहिला, Punjab News। Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में अपनी धर पकड़ को और तेज कर दिया है। पुलिस की कई टीमें दूसरे राज्यों में छापेमारी कर इस हत्याकांड में शामिल या साथ देने वाले आरोपियों को एक के बाद एक कर दबोच रही है। अभी तक पुलिस लारेंस बिश्नोई सहित 10 आरोेपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें से 4 शार्प शूटर भी शामिल है।

बिहार के गोपालगंज से रंगदारी मांगने का आरोपी पकड़ा

अब पंजाब पुलिस ने बिहार में दबिश देकर एक गैगेंस्टर को दबोचा है। इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमें हरियाणा और राजस्थान में भी दबिश दे रही है। पुलिस द्वारा पहले से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस मामले के तार जिससे भी जुड़ते दिखाई दे रहे है उनकों पकड़कर पंजाब लाया जा रहा है। जहां उनसे पूछताछ होगी। वहीं पुलिस लारेंस बिश्नोई से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस के कई आला अधिकारी लारेंस से पूछताछ कर रहे है। मूसेवाला द्वारा यूएस से अपने एक दोस्त से बुलेट प्रूफ जाकेट को लेकर भी जानकारी लिए जाने की बात सामने आई है।

रंगदारी नहीं रजिंश के चलते हुई हत्या

लारेंस से पूछताछ के दौरान कई सवाल पूछे जा रहे है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि मूसेवाला को रंगदारी के लिए नहीं बल्कि रंजिश के चलते हत्या करवाई है। लारेंस और इसके गुर्गों ने भी रंगदारी मांगे जाने की बात से पूछताछ के दौरान इंकार कर दिया।

हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है। लारेंस से पूछताछ को लेकर पंजाब पुलिस ने कुछ खुलासे करने के लिए मीडिया को बुलाया था। लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि अभी पुलिस को लगता है कि अगर मीडिया के सामने यह राज खोल दिए गए तो मामले की जांच पर असर पड़ सकता है।

बिहार से एक गैगेंस्टर को पकड़ कर पंजाब लाई पुलिस

पंजाब पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से गैंगस्टर मोहम्मद राजा को गिरफ्तार किया है। राजा पर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोप है। लुधियाना पुलिस एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोपों के तहत इसे बिहार से पकड़ कर लाई है।

पुलिस का कहना है कि इस गैगेंस्टर पर पहले भी कई मामले दर्ज है और कई गैंग के साथ जुडा हुआ है। राजा को बिहार पुलिस के साथ गोपालगंज इलाके से एक सांझा आपरेशन के दौरान काबू किया गया है। पुलिस को इस आरोपी से मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी कुछ जानकारी मिलने की भी उम्मीद है।

सीआईए हेडक्वार्टर में पंजाब पुलिस के आला अधिकारी मौजूद

खरड़ के सीआईए स्टाफ के हेडक्वार्टर में पुलिस के आला अधिकारियों का दिन भर आना-जाना लगा रहा। एसएसपी रैंक और इससे उपर के रैंक के अधिकारी भी सीआईए हेडक्वार्टर पहुंच रहे है।

लारेंस से लगातार पुलिस की पूछताछ चल रही है। अब पंजाब पुलिस के पास लारेंस का 4 दिनों का और रिमांड बचा है। क्योंकि अदालत से लारेंस का 7 दिनों का रिमांड मिला है। बिश्नोई का 7 दिनों का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस अदालत से और रिमांड मांग सकती है।

हत्या में इस्तेमाल हथियार बने है सिरदर्दी

पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को पकड़ लिया है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों को बरामद नहीं किया गया है।

इन हथियारों के बरामद होने के बाद ही पुलिस को साफ होगा कि हत्या में कौन से हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ पुलिस को यह भी पता लगाना है कि शूटरों के पास हथियार आए कहां से।

हालांकि यह बातें भी सामने आ रही है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वारदात के बाद हथियारों को पंजाब हरियाणा बार्डर पर जमीन में कहीं छिपाया गया है।

लेकिन यह भी माना जा रहा है कि शायद पुलिस के हाथ यह हथियार लग चुके है और शायद इसी वजह से पुलिस ने इस मामले की जानकारी देने के लिए अपने हेडक्वार्टर में मीडिया को बुलाया था लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया।

बुलेट प्रूफ वाहन के बारे में शूटरों ने जुटाई थी जानकारी

सिद्धू मूसेवाला की रेकी हुई थी वहीं उसकी गाड़ी थार के साथ बाकी बूलेट प्रूफ गाड़ियों की भी रेकी करवाई गई थी। थार गाड़ी की सारी रेकी करवाई गई थी कि उसे कितने एमएम का शीशा लगवाया हुआ था उसकी कितनी मोटाई है।

आधुनिक पिस्टल से एक के बाद एक लगातार गोलियां चलती है जिससे शीशा जितना भी मोटा हो जल्दी टूट जाता है। गाड़ी के रेकी करवाने के लिए शार्प शूटर और जो गुर्गे छोड़े हुए थे। उन्होंने जहां बूलेट प्रूफ गाड़ियां बनती है वहां से जानकारी हासिल की थी।

ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना को लेकर पंजाब के नेताओं ने भी केंद्र पर साधा निशाना, कहा-कृषि कानूनों से नहीं ली सीख
ये भी पढ़ें : हरियाणा में विरासत में मिले कूड़े का लगा अंबार, एनजीटी ने उठाए ये सवाल…
ये भी पढ़ें : युवाओं को मिला डबल बोनांजा, पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट के साथ सीईटी का विज्ञापन भी जारी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 480 नए मरीज मिले, जानें अपने जिले का हाल?
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT