संबंधित खबरें
तीसरे विश्व युद्ध की आहट के बीच दुनिया के 10 ताकतवर देशों का चल गया पता, कितने नंबर पर है भारत-पाकिस्तान?
टैक्सी में हत्यारे ने कबूला जुर्म, ड्राइवर ने गोलमोल बातों में घुमा कर पुलिस को किया फोन, फिर जो हुआ…कातिल रह गया सन्न
रूस के जिस ब्रह्मास्त्र से डरकर दुबक रहा है यूक्रेन, 28 साल पहले तानाशाह को किया सरेंडर, भयंकर गलती या मजबूरी?
अमेरिका का ये पावरफुल दोस्त Netanyahu को करेगा गिरफ्तार! दुनिया के सबसे ताकतवर देश में क्यों मची हलचल?
कैसे 'सेक्स टूरिज्म' का हब बन गया ये हाईटेक शहर? हालत देखकर पूरी दुनिया को आ गया तरस
क्या इस जगह फटने वाला है परमाणु बम? अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं 'बड़े लोग', भारत के दोस्त का ठनका माथा
इंडिया न्यूज, काबूल, Afghanistan Crime: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक गुरुद्वारे में आज धमाका हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आतंकियों ने एक साथ दो विस्फोट किये, फिर गुरुद्वारे पर कब्जा कर लिया। इसके बाद वे अंदर से गोलीबारी कर रहे हैं। फायरिंग में अब तक दो लोगों के मारे जाने की खबर है। गुरुद्वारे से लगातार फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हमले में मारे गए दो लोगों में एक गार्ड है।
सूत्रों के अनुसार गुरुद्वारे के अंदर दो आतंकी हैं और तालिबानी सैनिकों ने उन्हें घेर लिया है। उन्होंने बताया कि हमला सुबह साढ़े आठ बजे किया गया। वारदात के बाद से तालिबानी सैनिक जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी में तीन जवान घायल भी हुए हैं। गुरुद्वारे के अंंदर अभी आठ के लोगों फंसे होने की सूचना है। आतंकियों ने उन्हें बंधक बना लिया है। गुरुद्वारे में लगातार दो विस्फोट किए गए जिससे वहां आग लग गई है।
As per info so far, 3 people have come out (of the Gurudwara) – 2 of them sent to hospital. Guard of the Gurudwara – a Muslim – died of bullets. 7-8 people are still believed to be trapped inside but numbers are not confirmed. Firing is still going on: Manjinder Singh Sirsa, BJP pic.twitter.com/qlQ38icfXS
— ANI (@ANI) June 18, 2022
बीजेपी ने नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आतंकियों ने काबुल में परवान गुरुद्वारे पर फिदायीन हमला किया है। उन्होंने गार्ड के मारे जाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि तीन लोग गुरुद्वारे से बाहर आ चुके हैं और उनमें दो को अस्पताल ले जाया गया है। मनजिंदर के अनुसार अभी सात से आठ लोग अंदर फंसे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने पहले प्रवेश द्वार के पास धमाका किया और फिर इमारत में जबरन घुसकर फायरिंग कर दी। गुरुद्वारे में आग लगने से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने भी आतंकी हमले पर बयान दिया है। अधिकारियों ने कहा, हम पवित्र परवान गुरुद्वारे पर हुए फिदायीन हमले की रिपोर्टों के बारे में चिंतित हैं और स्थिति की बारीकी नजर बनाए हुए हैं। कांग्रेस ने गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार से अफगानिस्तान में अन्य सिखों को निकालने की अपील की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.