इंडिया न्यूज़(दिल्ली): हमारे पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही हुए है,अब तक इसमें करीब एक हज़ार लोगो के मारे जाने की खबर है,जबकि 1500 लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका है ,अफ़ग़ानिस्तान के समाचार चैनल बख्तर न्यूज़ के अनुसार मलवे में फसे लोगो को निकलने को घायलों में अस्पताल पहुंचने के लिए हेलीकाप्टर का सहारा लिया जा रहा है.
भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान के सफर खोस्त से करीब 44 किलोमीटर दूर पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ था ,इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है ,भूकम्फ से सबसे जायदा तबाही अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी शहर पकिता में हुए है जहा अब तक करीब 255 लोगो के मारे जाने के पुष्टि हुए है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.