इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को लेकर बिजी चल रहे है। वहीं एक्टर की पिछले साल 13 मई को ओटीटी पर रिलीज हुई ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ से जुड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि इस इंडिया में पहले दिन 4.2 मिलियन व्यूज मिले थे। अब रिलीज के लगभग एक साल बाद इस फिल्म ने एक और उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि यह फिल्म एप्प्ल टीवी (आई ट्यून्स) पर लाइव होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन चुकी है। इसे बेल्जियम, डेनमार्क, कनाड़ा, फिजी, मलेशिया समेत अफ्रीका, एशिया और यूरोप के 65 देशों में स्ट्रीम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा देशों में हो रही है। वहीं गूगल प्ले जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए इसे 100 से ज्यादा देशों में चलाया जा रहा है। इसके अलावा सिंगापुर में यह सिंगटेल और अफ्रीका में माय मूवीज पर स्ट्रीम की जा रही है। एप्प्ल टीवी के अलावा भी ‘राधे’ इन दिनों कनाडा में बेल फाइब टीवी एंड आॅप्टिक टीवी पर, अफ्रीका में बॉक्स आॅफिस डीएस टीवी पर और कैरिबियाई देशों में फ्लो आॅन डिमांड पर स्ट्रीम हो रही है। बता दें कि बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी फिल्म को इतने अनोखे अंदाज में दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है।
आपको बता दें कि सलमान खान, दिशा पटानी और रणदीप हूडा स्टारर यह फिल्म पिछले साल पेंडेमिक के दौरान ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं रिपोर्ट्स की मुताबिक 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देश में मात्र 50 लाख रुपए का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन किया था। वहीं ओवरसीज कलेक्शन 18 करोड़ रुपए का था। लेकिन बता दें कि इसे इंडियन बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप माना जाता है पर संयुक्त अरब अमीरात में यह ओपनिंग वीकेंड पर नंबर 1 रैंक पर थी। वहां इस फिल्म ने ‘गॉडजिला’ और ‘बैड बॉयस फॉर लाइफ’ जैसी फिल्मों से भी बेहतर प्रदर्शन किया था।
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं। वहीं इसके अलावा इन दिनों 2005 में रिलीज हुई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ को लेकर भी सलमान चर्चा में हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.