इंडिया न्यूज, Varanasi News (Bird collides with CM Yogi helicopter) : यूपी के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से आज अचानक पक्षी एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की वाराणसी के पुलिस लाइन में इमरजेंसी लैडिंग की गई। इस दौरान प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी रविवार सुबह 9.05 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन पहुंचे और हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी लेकिन तभी एक पक्षी उनके हेलीकॉप्टर के विंग्स में फंस गया। इसके बाद पुलिस लाइन में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करा दी गई। सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की सही सलामत लैंडिंग होने के बाद सभी ने राहत की सांस।
फिलहाल हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है। वहीं लखनऊ से स्टेट प्लेन वाराणसी के लिए रवाना हो चुका है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी शनिवार शाम काशी पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और रोडमैप तैयार किया। उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए।
ये भी पढ़ें : परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ
ये भी पढ़े : जर्मनी जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, वहां के भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत
ये भी पढ़े : आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 57.5 लाख का जुर्माना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.