इंडिया न्यूज़, Gadget News (Oppo 240W Charging Technology) : पिछले कुछ वर्षों में चार्जिंग तकनीक में तेजी से सुधार हुआ है। इस साल की शुरुआत में, Xiaomi ने Xiaomi 11i हाइपरचार्ज पेश किया जो 20 मिनट से कम समय में स्मार्टफोन को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है।
इसके बाद अब iQoo का अपकमिंग स्मार्टफोन, यानी iQoo 10 Pro 200W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा जो फोन को 12 मिनट से कम समय में चार्ज कर देगा। एक चीनी ओरिजिनल इक्विपमेंट मनुफक्चेर (OEM) 240W चार्जिंग तकनीक विकसित करने पर काम कर रहा है।
आपको बता दें चीनी फोन निर्माता कंपनी (OEM) नई तकनीक पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी कंपनियां 24Volts-10Amp चार्जर पर काम कर रही है। इस तकनीक के आने के बाद 240W का फास्ट चार्जिंग स्पीड आ जाएगा। लेकिन अभी कंपनी के नाम का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
रिपोर्ट्स के ज़रिये एक हिंट जरूर प्राप्त हुआ है कि Oppo द्वारा इस नई तकनीक का आगमन हो सकता है। क्योकि Oppo ने फरवरी में हुए एक इवेंट में 240W SuperVooC fast charging तकनीक का जिक्र किया था। जानकारी के अनुसार, नई तकनीक आने के बाद 4500 mAh बैटरी सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। लेकिन कंपनी ने यह साफ नहीं किया था कि आखिर कब उसका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट लॉन्च होगा।
अगर ये बात सच है तो ओप्पो द्वारा किये जाने वाले नए फ़ोन X-Series Smartphone लॉन्च से इसकी शुरुआत होगी। इसी स्मार्टफोन में कंपनी 240W फास्ट चार्जिंग तकनीक दे सकती है। पहली बार किसी स्मार्टफोन में इतना ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो ये भी कहना गलत नहीं होगा कि Xiaomi और Realme जैसी दिग्गज चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की रेस में काफी पीछे रह गई हैं।
ये भी पढ़े : Xiaomi 12 Ultra लॉन्च की तारीख हुई लीक, कंपनी अगले सप्ताह से टीज़र करेगी जारी
ये भी पढ़े : ‘द डायरी ऑफ ऐनी फ्रैंक’ की 75वीं एनिवर्सरी पर Google डूडल ने होलोकॉस्ट विक्टिम ऐनी फ्रैंक को किया सम्मानित
ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 8cx Gen 2 के साथ Xiaomi Book S 2-in-1 लैपटॉप लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.