इंडिया न्यूज़ (पटना): केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जनता दाल यूनाइटेड छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए,उन्होंने हैदराबाद में चल रही बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में भी हिस्सा लिया,आरसीपी सिंह राजयसभा नहीं भेजे जाने से नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे,राज्यसभा का सांसद नहीं बनने की वजह से उन्हें केंद्रीय मंत्री के पद से भी इस्तीफा देना पड़ सकता था लेकिन अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है,उम्मीद की जा रही है की बीजेपी उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाए रखेगी.
आरसीपी सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी है, वह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे है,जुलाई 2021 के केन्दीय मंत्रिमडल विस्तार में जेडीयू अपने दो कैबिनेट मंत्री बनाना चाहती थी जिसकी बातचीत की जिम्मेदारी आरसीपी को दी गई थी लेकिन सिर्फ एक कैबिनेट पद ही मिल सका,खुद आरसीपी कैबिनेट मंत्री बने,इसके बाद उनकी नीतीश कुमार से दूरियां बढ़ने लगी थी,पिछले महीने हुए राज्यसभा के चुनाव में जदयू ने उनकी जगह झारखण्ड जदयू के अध्यक्ष खीरु महतो को राज्यसभा भेजा था.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.