इंडिया न्यूज, जयपुर:
बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ कथित भड़काऊ बयान देने के आरोप में राजस्थान की अजमेर पुलिस ने अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है। कल रात को उसे खादिम मोहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। सलमान ने नशे में नुपुर की हत्या करने वाले को अपना मकान देने की बात कही थी। वीडियो में वह खुलेआम नूपुर का सिर कलम करने की धमकी भी दे है।
अजमेर पुलिस ने केस दर्ज कर तीन टीमें बनाई हैं सलमान चिश्ती के घर के साथ ही अलग-अलग जगह छापेमारी शुरू कर दी है। इसी सप्ताह सोमवार को पुलिस व मीडिया के समक्ष सलमान चिश्ती के वीडियो के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था।गिरफ्तारी के मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व विशेष टीम के जवान मौजूद रहे।
यह भी पता चला है कि सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके ऊपर हत्या के साथ ही 13 से अधिक केस चल रहे हैं। चिश्ती पर नशे में धुत होकर नुपुर के बार में विवादित टिप्पणी के साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी का वीडियो वायरल करने का आरोप है। पुलिस उससे कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : अदालत ने कन्हैयालाल के हत्यारों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा, सर्व समाज ने निकला मौन जुलूस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.