Stock Market Closing 7 July | Sensex 427 and Nifty gain 143 Points
होम / शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 427 और निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ बंद

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 427 और निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ बंद

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : July 7, 2022, 4:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 427 और निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ बंद

Stock Market Closing 7 July

इंडिया न्यूज, Stock Market Closing 7 July: साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ है। बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक उछला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16100 के पार बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के दौरान आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है।

आज दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर टाइटन में भी 8 फीसदी का उछाल आया है। एकाएक मेटल सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी, जिसके बाद सभी मेटल शेयरों में उछाल आया है। बहराल सेंसेक्स आज 427 अंकों की तेजी के साथ 54178 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 143 अंकों के रफ्तार के साथ 16132 पर बंद हुआ है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 2270 शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिला और 1017 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा। इसके अलावा 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मेटल इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की तेजी

इंडेक्सवाइज बात करें तो निफ्टी पर एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा करीब 4 फीसदी की तेजी निफ्टी मेटल में आई है जिसका बाजार को ऊपर जाने में बहुत सपोर्ट मिला। वहीं निफ्टी पर बैंक और आटो इंडेक्स भी करीब 1.75 फीसदी और 1.35 फीसदी मजबूत हुए हैं। फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूती है। इनके अलावा फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स मामूली गिरावट में बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 21 और निफ्टी के 39 शेयर बढ़त में बंद

Sensex

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि 9 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयर बढ़त में बंद हुए हैं जबकि 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में TITAN, TATA STEEL, LT, INDUSINDBK, M&M, ICICI BANK और KOTAK BANK शामिल हैं।

Titan के शेयर ने पकड़ी रफ्तार

टाटा ग्रुप की कंपनी Titan के शेयरों में आज सुबह 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला। हालांकि कारोबार के अंत में ळ्र३ंल्ल का शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 2127.50 पर बंद हुआ है जबकि एक दिन पहले इसका भाव 2013.55 रुपए था।

दरअसल, कंपनी ने अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी बिक्री सालाना आधार पर लगभग 3 गुना बढ़ गई है। पिछले साल कोविड-19 प्रभावित तिमाही के लो बेस के चलते ऐसी मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। ळ्र३ंल्ल ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए जो डाटा जारी किया है, वह बेहद मजबूत है। हालांकि फिलहाल ळ्र३ंल्ल का शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 2130 पर कारोबार कर रहा है।

रुपया आज 23 पैसे मजबूत

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे मजबूती के साथ खुला। रुपया आज 23 पैसे मजबूत होकर 79.07 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती के साथ 79.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर में कारोबार काफी समझदारी से करने की जरूरत होती है, नहीं तो निवेश पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूती के साथ खुला

ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम

ये भी पढ़ें : गेहूं के बाद आटे के निर्यात पर भी सरकार सख्त, इस तारीख से लगेगी रोक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner