Natural Farming Convention | Gujarat giving impetus to nectar resolutions
होम / देश के अमृत संकल्पों को गति दे रहा गुजरात : प्रधानमंत्री

देश के अमृत संकल्पों को गति दे रहा गुजरात : प्रधानमंत्री

Vir Singh • LAST UPDATED : July 10, 2022, 2:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

देश के अमृत संकल्पों को गति दे रहा गुजरात : प्रधानमंत्री

देश के अमृत संकल्पों को गति दे रहा गुजरात : प्रधानमंत्री

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
गुजरात में आज प्राकृतिक कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, भारतीय कृषि पद्धति कार्यक्रमों और परंपरागत कृषि विकास योजना के माध्यम से किसानों को आज कई तरह की सुविधाएं संसाधन व सहयोग दिया जा रहा है। योजना के तहत देश में 30 हजार क्लस्टर्स बनाए गए हैं और लाखों किसान इसका फायदा ले रहे हैं। सूरत में कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

‘सर्वे सन्तु निरामया’ की भावना को साकार करती है नेचुरल फॉर्मिंग

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती व्यक्तिगत खुशहाली का मार्ग तो खोलती ही है, इसी के साथ ही ये ‘सर्वे सन्तु निरामया’ की भावना को भी साकार करती है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल के मौके पर देश ने ऐसे कई लक्ष्यों पर काम शुरू किया है, जो भविष्य में बड़े पैमाने पर परिवर्तन का आधार बनेंगे। पीएम ने कहा कि अमृतकाल भारत के विकास की गति का आधार ‘सबका प्रयास’ की वो भावना है, जो हमारी इस विकास यात्रा का मार्गदर्शन कर रही है।

सूरत के 40 हजार से अधिक किसान प्राकृतिक खेती से जुड़े

मोदी ने बताया कि सूरत की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 किसानों को चुनने के लिए तालुका, ग्राम व जिला समिति बनाई गई। इस दौरान प्रोग्राम व कार्यशाला के अलावा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इतने कम टाइम में 550 से अधिक पंचायतों से 40 हजार से अधिक किसान प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं।

प्राकृतिक कृषि अपनाने वाले कई हितधारक कार्यक्रम में शामिल रहे

मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले गुजरात में प्राकृतिक कृषि के विषय पर नेशनल कान्क्लेव का आयोजिन्त किया गया था। आज फिर सूरत में इस अहम कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि गुजरात कैसे देश के अमृत संकल्पों को गति दे रहा है। कार्यक्रम में कई ऐसे हितधारकों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने प्राकृतिक कृषि अपनाकर इसका लाभ उठाया है।

खेती उन्नत व समृद्ध होगी तो हमारा किसान व देश आगे बढ़ेगा

पीएम ने कहा, हमारा स्वास्थ्य, जीवन व समाज, सबके आधार में हमारी कृषि व्यवस्था ही है। हमारा देश तो संस्कृति और स्वभाव से कृषि आधारित रहा है। इसलिए, जैसे-जैसे हमारी खेती उन्नत व समृद्ध होगी व हमारा किसान आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे हमारा देश भी आगे बढ़ेगा। मोदी ने कहा, भविष्य में आपके अनुभव, कोशिशों से देश के किसान बहुत कुछ सीखें व समझेंगे। सूरत से निकलने वाला प्राकृतिक खेती का माडल, वह पूरे देश के लिए माडल बन सकता है।

गंगा किनारे अभियान चलाया जा रहा, 10 लाख हेक्टेयर जमीन कवर करना लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश में गंगा किनारे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अलग से सरकारी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कॉरिडोर बनाया जा रहा है। मोदी ने कहा कि देश की लगभग 10 लाख हेक्टेयर जमीन कवर की जाएगी। उन्होंने कहा, हमने प्राकृतिक खेती के सामाजिक, सांस्कृतिक और इकोलॉजी से जुड़े प्रभावों को देख इसे नमामी गंगे परियोजना से भी जोड़ा है। प्राकृतिक खेती की उपजों की बाजार में अलग से मांग होती है और उसका दाम भी ज्यादा मिलता है।

डिजिटल इंडिया मिशन में कामयाबी विपक्षियों को करारा जवाब, सदियों तक विश्व का नेतृत्व

उन्होंने कहा, डिजिटल इंडिया मिशन में देश बुलंदियां छू रहा है और इस संबंध में असाधारण कामयाबी उन लोगों को जवाब है जो गांवों में परिवर्तन दूर की बात कहते थे। पीएम ने कहा, हमारे गांवों ने दिखाया है कि गांव न केवल बदलाव ला सकते हैं बल्कि वे बदलाव की लीडरशिप भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया निरंतर व शुद्ध जीवन शैली की बात कर रही है। यह एक क्षेत्र है जिधर भारत के पास हजारों साल का अनुभव व ज्ञान है। उन्होंने कहा, हमने सदियों तक इस दिशा में दुनिया का नेतृत्व किया है।

ये भी पढ़ें : देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश, कई राज्यों में अलर्ट, कई जगह आफत बनी बारिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: नेहरू ने किया संविधान का विभाजन! इस मुस्लिम संगठन ने किया कांग्रेस पर हमला-Indianews
क्या गुजरात में खत्म होगा कांग्रेस के 25 साल का वनवास?
कांग्रेस नेता अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट कर रहीं हैं Sara Ali Khan? केदारनाथ यात्रा से तस्वीरें हुईं वायरल
अमेरिका चुनाव से पहले होने वाला है कुछ बड़ा! इस ताकतवर मुस्लिम देश का मास्टर प्लान आया सामने, डिटेल देख सदमे में नेतन्याहू
मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाली 701 KM लंबी समृद्धि एक्सप्रेसवे का कार्य अंतिम चरण में, राज्य का नया विकास इंजन बनेगी ये राजमार्ग
मुस्लिम होकर भी हिंदूओं की तरह धूमधाम से दिवाली मनाते हैं ये सितारें, करते हैं ग्रैंड पार्टीज
Saharsa Crime: कुख्यात और पुलिस के बीच हुई हाथापाई! बदमाश पर चली गोली
ADVERTISEMENT
ad banner