इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बी टाउन एक्टर सोनू सूद अपने अभिनय के अलावा अपने परोपरकारी कामों के चलते आज देश में गरीबों के मसीहा के रुप में जाने जाते हैं। बता दें कि एक्टर ने महामारी के दौरान कई लोगों की मदद करने के चलते ‘सुपरहीरो’ सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि एक्टर सोनू सूद रील लाइफ हीरो नहीं ब्लकि रियल लाइफ हीरो हैं। ऐसे में एक्टर अपने समाज सेवा के काम से आज देश में हर किसी के लिए रियल हीरो बन गए हैं। कोरोना काल से लेकर अब तक एक्टर कई लोगों की मदद करते आ रहे हैं।
बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोनू लोगों की मदद करने के अलावा अपने फैंस के मजेदार ट्वीट्स का जवाब भी देते रहते है। हाल ही में उनसे एक फैन ने अपनी शादी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कराने के लिए रिक्वेस्ट की थी। अब सोनू ने कुछ लाइन्स शेयर की है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
सोचा था घर बनाकर
बैठूँगा सुकून से,पर घर की जरूरतों ने
मुसाफिर बना डाला मुझे!— sonu sood (@SonuSood) July 11, 2022
सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर कुछ लाइन्स लिखी है, जो इस प्रकार है- सोचा था घर बनाकर, बैठूंगा सुकून से, पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला मुझे! एक्टर के इस ट्वीट पर खूब सारे रिएक्शन आ रहे है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या करें साहब! घर बनाने के लिए घर को ही छोड़ना पड़ता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, सुकून तो तब है जब सुकून हमें ढूंढे और हम बैठ के चने खाए।
सोनू सर् अब तो पूरा देश आपका घर है,क्योकि आप न जाने कितनों जरूरत मन्द की मदद कर रहे है,दिल से❤️❤️ सलाम है आपको।
— Avinash Yadav (@Aviyadavworld) July 11, 2022
बता दें कि एक्टर सोनू सूद के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, सोनू सर अब तो पूरा देश आपका घर है, क्योंकि आप न जाने कितनों जरूरत मन्द की मदद कर रहे है, दिल से सलाम है आपको। एक और ट्वीटर यूजर ने लिखा, जिन्होंने पूरे देश को ही घर समझ लिया हो उनकी जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी होगी, आप पर पूरा भरोसा और गर्व है।
जिन्होंने पूरे देश को ही घर समझ लिया हो उनकी जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी होगी,आप पर पूरा भरोसा और गर्व है🙏
— *अच्छे दिन* (@ScholarBHU) July 11, 2022
आपको बता दें कि एक्टर से लोग सोशल मीडिया पर कई बार अजीब डिमांड कर देते है। ऐसे में हाल ही में सोनू सूद को एक यूजन ने ट्वीट कर लिखा था, भाई प्लीज मेरी शादी करवा दो किसी हिरोइन से। इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा था, हां…तेरे से शादी करने के लिए सारी हीरोईने वैसे भी कब से मेरे पीछे पड़ी है। साथ ही उन्होंने हंसने वाला खूब सार इमोजी बनाया था
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछले दिनों फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में दिखे थे। इसमें उन्होंने पृथ्वीराज के दोस्त का किरदार निभाया था. फिल्म फ्लॉप हो गई थी। वहीं उनके द्वारा होस्ट किया जा रहा रोडीज 18 के विनर का नाम सामने आ गया है. इस सीजन आशीष भाटिया और नंदिनी विजेता बने है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : जैकलीन फर्नांडिस इस बॉयोपिक में आएंगी नजर, इस एक्ट्रेस की मर्डर मिस्ट्री का खुलेगा राज
ये भी पढ़े : आलोक नाथ बर्थडे : इंडस्ट्री के संस्कारी बाबूजी का विवादों से रहा गहरा नाता
ये भी पढ़े : ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनाएंगे करण जौहर, ये होगी फिल्म की स्टार कास्ट
ये भी पढ़े : जॉन अब्राहम की फिल्म ‘तहरान’ से सामने आया फर्स्ट लुक, दिनेश विजन की एक्शन थ्रिलर की शूटिंग हुई शुरू
ये भी पढ़े : रितेश देशमुख ने मराठी फिल्म वेद के सेट से शेयर की सलमान की फोटो, नोट लिखा, ‘लव यू भाऊ’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.