इंडिया न्यूज़, Delhi News (Lalu Yadav Health Update) : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक काफी नाजुक हो गई थी। तो उनको दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। वहीं आपको बतादें जानकारी के मुताबिक लालू यादव की फ़िलहाल तबियत में सुधार आता नजर आ रहा है। हालत में सुधार को देखते हुए डॉक्टर ने उनको रविवार रात निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गए है।
मिली सूचना के मुताबिक लालू यादव की किडनी सिर्फ 20 प्रतिशत काम कर रही है। जिसके बाद बीच-बीच में डाक्टरों की राय पर उनकी डायलिसिस होती है। वहीं बतादें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जाकर उनसे मुलकात की थी।
कंधे की हड्डी टूटी है, पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे लालू
लालू को 6 जुलाई रविवार को पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर गिर गए थे। उनकी कंधे की हड्डी टूट गई थी और शरीर के अन्य हिस्सों में भी आरजेडी प्रमुख को गंभीर चोटें आई थीं। बता दें कि लालू पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं।
वहीं 7 जुलाई सोमवार अलसुबह उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया था। इसके बाद हालत में कोई मूवमेंट न होने पर उनको दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। फ़िलहाल अब लालू प्रसाद यादव की हालत में तेजी से सुधार नजर आता दिखाई दे रहा है।
तेजस्वी ने सभी कार्यकर्ता व नेता से की थे ये प्राथना?
तेजस्वी यादव ने खासकर पटना के लोगों से भावुक अपील कर कहा है कि वे अपने-अपने घरों से अपने नेता के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करें और अस्पताल के बाहर भीड़ न करें। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में भीड़ से संक्रमण का खतरा है। इससे दूसरे मरीजों व उनके परिजन को भी परेशानी होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.