इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing 11 July): दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार अंतत: लाल निशान में बंद हुआ है। हालांकि बाजार आज गिरावट कम हुई है। बाजार पर आज आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई है। फिलहाल सेंसेक्स आज 87 अंकों की कमजोरी के साथ 54,395 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 4 अंक टूटकर 16216 के लेवल पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के आज 30 में से 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं और 15 हरे निशान में। वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बढ़त रही है जबकि 20 में गिरावट आई है। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल और ळउर में दिखी। एयरटेल 35.35 रुपए या 5.08 प्रतिशत गिरकर 659.90 पर बंद हुआ।
वहीं अपेक्षा के मुताबिक नतीजे नहीं आने पर टीसीएस 151.65 रुपए या 4.64% गिरकर 3113.20 रुपए पर बंद हुआ। इनके अलावा एचसीएल टेक में 4.29% की गिरावट, टाटा स्टील 3.02 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.83 प्रतिशत और डॉ. रेड्डी 2.0 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए हैं।
इंडेक्सवाइज बात करें तो आज सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत की गिरावट आईटी इंडेक्स में आई है। लेकिन बैंक, आटो और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से 1.5 फीसदी की तेजी रही है। इनके अलावा फाइनेंशियल, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।
आज दिग्गज आईटी कंपनी TCS के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टीसीएस का शेयर 3113.80 पर बंद हुआ है जबकि बीते दिन यह 3265.45 पर बंद हुआ था। कंपनी ने शुक्रवार को अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी के शेयरों में यह कमजोरी जून तिमाही के कंपनी के नतीजों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण दर्ज की जा रही है।
कंपनी के मुनाफे में पिछले साल की साल की तुलना में 5.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जून तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 9478 करोड़ हो गया है। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9008 करोड़ रुपए था। हालांकि यह प्रॉफिट कंपनी के मुनाफे के अनुमान से काफी पीछे रह गई है। इससे पहले बाजार में ऐसी संभावना थी कि कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 9910 करोड़ रुपए हो सकता है।
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के शेयरों में आज 3 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इंट्राडे में शेयर 719 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 699 रुपये पर बंद हुआ था। फिलहाल पेटीएम का शेयर 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 709.60 पर बंद हुआ है।
दरअसल, अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का ऋण वितरण लगभग 9 गुना या 779 प्रतिशत बढ़ाकर 5,554 करोड़ रुपए हो गया है। शेयर बाजार को कंपनी ने बताया कि इस दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और ऋण वितरण की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गई।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 1.81 लाख करोड़ा का उछाल, जानिए इसकी वजह
ये भी पढ़े : टीसीएस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट, जानिए वजह
ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.