इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। एक बार फिर सुरक्षा बलों ने ऐसी ही सफलता हासिल की है। पुलवामा में सुरक्षा बलों ने समय रहत आईईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया है। वारदात जिले के चौधरीबाग-लित्तर रोड की है। गौरतलब है इन दिनों अमरनाथ यात्रा चल रही है और सुरक्षा बल पहले से अलर्ट पर हैं।
पुलिस के मुताबिक चौधरीबाग-लित्तर रोड पर किनारे पांच किलो के गैस सिलेंडर में आईईडी लगाई गई थी। बता दें कि इस रास्ते से सेना का काफिला जाने वाला था और आतंकियों ने उसी को लक्ष्य बनाकर आईईडी लगाई थी। सेना का काफिला गुजरने से पहले ही सेना के रोड ओपनिंग दल ने आईईडी का पता लगा लिया। रोड ओपिनिंग दल जब हाईवे की जांच करते हुए वहां से गुजर रहा था तो उसकी नजर आइईडी पर पड़ गई। अगर समय रहते आईईडी का पता नहीं चलता तो सैनिकों को बड़ा नुकसान होता।
पुलिस ने बताया कि आइईडी के साथ कुछ पटाखे भी लगाए थे। जवानों ने शक के चलते तत्काल बम निष्क्रिय दस्ते को मौके पर बुला लिया। इसके बाद बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित तरीके से आईईडी को सड़क से दूर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के अधिकारी के मुताबिक रास्ते पर पांच किलो गैस के सिलंडर में आईईडी लगाई थी, उससे साफ है कि यह सेना को निशाना बनाने के लिए यह प्लान बनाया था।
बम को निष्क्रिय करने के दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। किसी वाहन को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षाबलों ने इसके बाद आसपास के क्षेत्रा में संदिग्धों सर्च आपरेशन भी चलाया। हालांकि अभी तक घटना को लेकर किसी तरह का सुुराग नहीं लगा। इसके बाद आपरेशन समाप्त कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : रेबन में मुठभेड़ जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.