बॉलीवुड माचोमैंन जॉन अब्राहम अपने अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि एक्टर अधिकतर फिल्मों में अपनी एक्शन इमेज के लिए जाने जाते हैं। वहीं बता दें कि एक्टर की मुंबई सागा, सत्यमेव जयते 2 और अटैक ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि इस बीच एक्टर की फिल्म की च्वॉइस को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। लेकिन इन सबको नजरअंदाज करते हुए जॉन अपना काम कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में काफी बिजी चल रहे हैं।
बता दें कि बॉलीवुड के अपने पुराने दोस्त अक्षय कुमार की तरह जॉन ने भी तय किया है कि वह साल में कम से कम तीन फिल्में बॉक्स आॅफिस पर लाएंगे। ऐसे में जॉन वह बॉक्स आॅफिस पर कतार से फिल्में लाने के लिए तैयार हैं, जो औसतन हर ढाई-तीन महीने में आने वाले समय में रिलीज होंगी। वे रोमांटिक और ऐक्शन फिल्मों के साथ, ग्रे शेड वाली फिल्में भी साइन कर रहे हैं और कुछ एक्सपेरिमेंटल फिल्में भी उनके पास है।
आपको बता दें कि जॉन की इसी महीने 29 तारीख को उनकी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स आ रही है। वैसे जॉन ने शुरूआती दिनों में इसकी प्रमोशन में हिस्सा लिया लेकिन अब आगे का काम अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के भरोसे छोड़ दिया है। अब इस बीच उनकी एक और फिल्म तेहरान का टीजर रिलीज हुआ है।
इसके निर्माता दिनेश विजन हैं। वहीं फिल्म ट्रेड के सूत्रों के अनुसार जॉन ने 2022-23 के लिए छह फिल्मों का लक्ष्य बनाया था और वह उसी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। उनकी पठान 2023 में पहली रिलीज होगी। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं।
बता दें कि एक्टर की पठान फिल्म 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। वहीं इधर, जॉन तेहरान की शूटिंग में लग रहे हैं। इसकी शूटिंग यूके में होनी है। वहीं निर्देशक अरुण गोपालन की इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होनी थी, जो कू्र के वीजा कारणों से आगे बढ़ गई।
इसके बाद जॉन मलयालम फिल्म अय्याप्पनुम कोशियुम की रीमेक शूट करेंगे। जॉन खुद इसके प्रोड्यूसर हैं और निर्देशक अनुराग कश्यप को फिल्म की बागडोर सौंपे जाने की चर्चा है। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 2022 में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा जॉन बाटला हाउस के डायरेक्टर निखिल आडवाणी के साथ एक एक्शन फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
इन फिल्मों के साथ जॉन ने अभिषेक शर्मा के एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट परलोक के लिए हामी भर रखी है। परमाणु: द स्टरी आॅफ पोखरन बना चुके शर्मा बीते चार साल से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। जो पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग 2023 में होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘पुष्पा : द रुल’ के लिए अल्लू अर्जुन सहित बाकी स्टार कास्ट की फीस में हुई बढ़ोत्तरी, जानें डिटेल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.