इंडिया न्यूज, पटना, (Youth Congress) : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा। इसमें बूथ को सुदृढ़ किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल की अध्यक्षता में लिया गया।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि युवाओं को उचित भागीदारी देने के लिए पार्टी कृत संकल्पित है। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो, कार्यक्रम के माध्यम से हर बूथ को सुदृढ़ करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों की कमेटी यथाशीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही अग्निपथ योजना के विरोध में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव लोकेश वशिष्ट ने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध करने पर जिन छात्रों पर मुकदमा किया गया है, उनको युवा कांग्रेस कानूनी मदद करेगी।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को अग्निपथ योजना के माध्यम से परेशान कर रही है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुमार रोहित, श्रीकृष्ण हरि, राजवाला रश्मि, राष्ट्रीय को-आॅर्डिनेटर अबू तनवीर, चंदन राय, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, मंजीत आनन्द साहू, शिव प्रकाश गरीब दास, अखिलेश दयाल, मुकुल यादव, खुशबू कुमारी, पूनम यादव, रविन्द्र कुमार, ईशा यादव, प्रमोद मंडल सहित अन्य नेता मौजूद थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ईरान में हिजाब का विरोध, सड़कों पर उतरीं महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज
ये भी पढ़े : काजोल दिखाएंगी ओटीटी पर पहली बार अपना बोल्ड लुक, इस सीरीज के पार्ट 2 में आ सकती हैं नजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.