Team India Performed Brilliantly In The 1st ODI Against England
होम / बुमराह, शमी और रोहित ने जगाई एक और सीरीज़ जीतने की उम्मीद: राजकुमार शर्मा

बुमराह, शमी और रोहित ने जगाई एक और सीरीज़ जीतने की उम्मीद: राजकुमार शर्मा

Naveen Sharma • LAST UPDATED : July 14, 2022, 8:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बुमराह, शमी और रोहित ने जगाई एक और सीरीज़ जीतने की उम्मीद: राजकुमार शर्मा

Team India

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) से जिस ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी बिल्कुल उसी तरह का प्रदर्शन खिलाड़ियों ने मैदान पर करके दिखाया। चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी, टीम इंडिया का इंग्लैंड पर दबदबा देखा गया।

इसी इंग्लैंड की टीम को उसकी बल्लेबाज़ी की गहराई की वजह से मैच से पहले मजबूत समझा जा रहा था।  इसी बात के मद्देनज़र भारतीय खेमे में चिंता जताई जा रही थी लेकिन मैच में सब कुछ इसके विपरीत हुआ। रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण टॉस जीतकर भारत की राह आसान कर दी।

क्योंकि वह फील्डिंग चुने जाने के समय आदर्श बॉलिंग कंडीशंस थी। उस समय गेंदबाजों ने स्विंग का फायदा उठाया और मैच के शुरुआती ओवरों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का जलवा दिखाई दिया। यही वजह थी कि इंग्लैंड की टीम पहले मैच में पूरी तरह बैकफुट पर नज़र आई।

उसके टॉप छह में से चार बल्लेबाज़ों को शून्य पर ही पवेलियन लौटना पड़ा। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के इस मैच में दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के सभी दस विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए और मेरे ख्याल से भारतीय टीम का इससे काफी आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

बुमराह और शमी शानदार गेंदबाज

विराट कोहली के पूर्व कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमेशा से ही भारत में केवल बल्लेबाजों की ही बात होती आई है। लेकिन अब भारत से अच्छे गेंदबाज भी आने लगे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ किये गए प्रदर्शन से गेंदबाजों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। खासतौर पर बुमराह जिस तरह समझबूझ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और पिच कंडीशन को पढ़ रहे हैं।

वहीं मोहम्मद शमी अपनी सटीक बाउंसर्स के साथ बल्लेबाजों को हक्का बक्का करने का दमखम रखते हैं। इनके अलावा बल्लेबाजी में भारत के पास रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे दो अच्छे तालमेल वाले बल्लेबाज मौजूद हैं। रोहित शर्मा की खैर जितनी तारीफ करें कम है। उनके जैसे पुल और हुक शॉट आज दुनिया में कोई बल्लेबाज़ नहीं खेलता।

वहीं शिखर धवन ने पहले मैच में बल्लेबाजी से न केवल खुद का आत्मविश्वास बढ़ाया बल्कि युवा बल्लेबाजों को भी काफी कुछ सीखने का मौका दिया है कि किस तरह जब एक छोर से बल्लेबाज लगातार रन बना रहा हो तो उसका साथ कैसे दिया जाता है। वैसे भी धवन काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे थे।

उनको इस तरह की पारी की जरूरत भी थी और अब उम्मीद भी यही है कि धवन और पूरी टीम इंडिया (Team India) इसी तरह के प्रदर्शन को आगे मैचों में भी जारी रखे। क्योंकि आने वाले समय में देखें टी-20 विश्व कप और अगले साल वनडे विश्व कप भी होना है। इस लिहाज़ से टीम इंडिया को लगातार इसी तरह के प्रदर्शन की जरूरत भी है।

ये भी पढ़ें : आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग्स में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड पर जीत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचा

ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, विराट के खेलने पर आज भी संशय

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT