Pentagon Preparing For War Again On Taliban
– काबुल पर हो सकता है ड्रोन हमला
इंडिया न्यूज़, काबुल
अफगानिस्तान में तालिबान के आंतक के खिलाफ अमेरिका फिर से जंग की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने इसके संकेत दिए हैं। पेंटागन सचिव जॉन किर्बी ने कहा है कि अमेरिका को हक है कि वह अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक जारी रखे। उन्होंने आगे कहा कि हमें अधिकार है कि हम आतंक से लड़ाई लड़ते हुए अपने राष्ट्र को सुरक्षित करें। (Pentagon Preparing For War Again On Taliban)
पेंटागन की ओर से यह बयान उस समय आया है जब तालिबान ने अमेरिका को चेतावनी जारी की है। दरअसल, अमेरिका के कुछ ड्रोन अफगानिस्तान के ऊपर उड़ते दिखाई दिए थे। इसके बाद तालिबान ने कहा कि अमेरिका दोहा समझौते का उल्लंघन कर रहा है। इसे लेकर अमेरिका को चेतावनी भी दी गई है।
पेंटागन के सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि दुनिया भर में अमेरिकी लोगों की रक्षा करना हमारा अधिकार है और हम इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसा करने भी जा रहे हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय ने पाकिस्तान को लेकर चिंता जाहिर की है। पेंटागन का कहना है कि पाकिस्तान से जुड़ी अफगान सीमा आतंकियों की पनाहगाह है और अमेरिका इसको लेकर चिंतित है। इस बीच अमेरिका ने तालिबान लड़ाकों को शरण देने लिए पाकिस्तान की आलोचना भी की है। पेंटागन ने दावा किया है तालिबान लड़ाकों को पाकिस्तान में सुरक्षित शरण दी गई साथ ही उनका इलाज भी किया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.