संबंधित खबरें
शिव की नगरी काशी से कभी नहीं लानी चाहिए ये 2 चीजें घर, पाप नहीं महापाप बन जाएगी आपकी ये भूल?
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
शुक्र-शनि मिलकर बना रहे ऐसा भयंकर योग, 3 राशी वाले बनेंगे राजा, जानें क्या-क्या बदल जाएगा
इस विशेष समय में बेहद प्रबल रहता है राहु…बस इस प्रकार करनी होती है पूजा और भर देता है धन-धान्य से तिजोरी
महाभारत युद्ध के बाद तबाह होने वाला था भारत, नहीं बचता एक भी आदमी, जानें 18 दिनों तक ऐसा क्या हुआ?
महाभारत में दुर्योधन के कुकर्मों के बाद भी क्यों मिला स्वर्ग, और पांडवों को अपनी अच्छाई के बाद भी इस एक गलती के कारण झेलना पड़ा था स्वर्ग!
Vastu Tips हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर (Home) हो। जिसके लिए वह सारी जिंदगी मेहनत करता है। उसके बावजूद भी कई बार ऐसी समस्याएं आ जाती है कि उनका सपना पूरा नहीं हो पाता। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके घर बनाने की रूकावटों को दूर करेंगे। जैसे कि नीम की लकड़ी का छोटा घर बनाएं, हर मंगलवार मसूर की दाल का दान करें, 5 मंगलवार गणपति जी के मंदिर में गेहूं ओर गुड़ चढ़ाएं।
ज्योतिष विज्ञान आपकों कष्टों से तो दूर रखता है उसके साथ ही आपकी कई इच्छाएं पूरी करने में भी सहायक है। रोटी, कपड़ा, मकान सबका सपना और बुनियादी जरूरत है। इसके लिए ज्योतिष विज्ञान में कई ऐसे उपाय हैं जो आपके सपने को पूरा करने में कारगर हैं। मन में श्रद्धा लेकर इन उपायों को आजमाएं तो आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी। आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है वे अचूक उपाय (Vastu tips for Home)
1. पांच मंगलवार लगातार गणपति जी के मंदिर में गेहूं ओर गुड़ चढ़ाएं। इससे आपका अपना घर (Home) बनाने का सपना जरूर पूरा होगा।
2. इसके साथ ही गाय और सफेद बछड़े को अपने हाथों से हर मंगलवार मसुर की दाल व गुड़ खिलाएं।
3. अपना घर बनाने से पहले नीम की लकड़ी से एक छोटा घर बनाकर किसी भी मंदिर में दान करें।
4. 21 दिनों के लिए रोजाना सुबह रोज स्नान करने के बाद भगवान गणपति को दूर्वा और लाल पुष्प अर्पित करें। यदि आप मंदिर न जा सकें तो घर पर ही यह सब करें।
7. हर मंगलवार लाल मसूर की दाल करें। बाजार से दाल खरीदते समय यह सोचकर खरीदें की इसे आपको अपने घर के लिए दान करना है।
8. नवरात्र के किसी भी दिन या शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को एक रंग की पोटली में छ: चुटकी कुमकुम, छ: लौंग, नौ बिंदिया, नौ मुट्ठी साफ मिट्टी और छ: कौड़ियाँ लपेटकर बहते जल में प्रवाहित कर दें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.