संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंडिया न्यूज, बगदाद:
इराक में भी श्रीलंका लैसे हालात हो गए हैं। यहां प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी मोहम्मद शिया अल-सुदानी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बगदाद स्थित संसद भवन पर कल कब्जा कर लिया। प्रदर्शन में शामिल अधिकतर लोग शिया नेता मुक्तदा अल-सदर के समर्थक हैं। गौरतलब है कि अल-सुदानी पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते जनता नाराज है और प्रदर्शनकारियों ने कुछ दिन पहले वहां के राष्टÑपति भवन व पीएम हाउस पर कब्जा कर लिया था। राष्टÑपति गोताबाया राजपक्षे को भागकर बचाव करना पड़ा था। वे विदेश भाग गए हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शिया अल-सुदानी की ईरान के बहुत नजदीकी है। जब सुदानी न नामांकन दाखिल किया उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने इसके वरोध में संसद भवन पर धावा बोला। उन्हें संसद भवन के अंदर नाचते गाते देखा गया। एक प्रदर्शनकारी संसद के अध्यक्ष की टेबल पर लेटा भी नजर आया। जब प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुसे, उस समय अंदर कोई सांसद नहीं था। सुरक्षाबल अंदर थे, मगर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को नहीं रोका।
इराक के मौजूदा प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने इस बीच प्रदर्शनकारियों को ग्रीन जोन से तुरंत वापस जाने का कहा है। गौरतलब है कि ग्रीन जोन में राजनयिक मिशनों के घरों के अलावा सरकारी भवन हैं। अल-कदीमी ने एक बयान जारी चेतावनी दी कि अगर वदेशी मिशनों की सुरक्षा-व्यवस्था व राज्य संस्थानों की सेफ्टी में कोई नुकसान हुआ तो प्रदर्शनकारियों से निपटा जाएगा। बता दें कि नई सरकार के गठन को लेकर इराक में गतिरोध बना हुआ है।
इस बीच मिली जानकारी के अनुसार पीएम मुस्तफा अल-कदीमी की चेतावनी के बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से निकलना शुरू कर दिया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार भी करनी पड़ी। इसके बावजूद कई उपद्रवी संसद भवन के अंदर घुस गए। वे ग्रीन जोन के मैन डोर से नीचे उतरे और संसद भवन के गेट के बाहर एकत्रित हो गए। इस बीच उन्होंने ‘अल-सुदानी’ आउट के नारे भी लगाए।
ये भी पढ़े : अर्पिता के घर से फिर मिला 20 करोड़ कैश, 3 किलो सोना, पहले घर से मिला था 22 करोड़ कैश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.