इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Gold Silver Latest Prices): सोने-चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी सोने के रेट के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 52019 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई है। जबकि यह रेट सुबह 52140 रुपये प्रति ग्राम था। यानि कि आज सोने में सुबह से शाम के बीच 121 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है।
इससे पहले वीरवार को सोना 52039 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। यानि कि पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 20 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है। गौरतलब है कि सोना अभी भी अपने आॅलटाइम हाई से करीब 4,181 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना आॅलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस दौरान सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।
चांदी का रेट 57362 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यह रेट आज सुबह 57838 प्रति किलो के स्तर पर खुला था। इस प्रकार चांदी के रेट में आज सुबह से शाम के बीच 476 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं यह रेट पिछले कारोबारी दिवस को 58057 रुपये प्रति किलो था। इस प्रकार चांदी के रेट में कल की तुलना में आज 695 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार शाम सोने की अक्टूबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 95.00 रुपये की गिरावट के साथ 52,070.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की सितंबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 186.00 रुपये की गिरावट के साथ 57,796.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मांग कम होने के कारण सोने की कीमतों में कमी आई है। अमेरिका में सोने का कारोबार 7.88 डॉलर की गिरावट के साथ 1,785.42 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं चांदी का करोबार 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 20.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है।
यदि आप अपने शहर में लेटस्ट सोने चांदी के भाव पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। दरअसल, सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़ें : डालर के मुकाबले 3 पैसे मजबूती से खुला रुपया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.