इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai) :
बॉजीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। बता दें कि फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी मिल रही है। आपको बता दें कि एक प्रताड़ित पत्नी के किरदार में आलिया भट्ट की काफी सराहना हो रही है तो वहीं शेफाली शाह अपने बिंदास मां के रोल से लोगों के दिलों में उतर गईं। हालांकि मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज किया पर कमाई यहां भी उनकी मोटी हुई।
मेकर्स ने नेटफिलक्स से इतने करोड़ में की डील
Darlings
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट की फिल्म को मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को 80 करोड़ रुपए में बेचा है। इस साल बॉक्स आॅफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनका 50 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। कंगना रनोट की ‘धाकड़’ तो ओपनिंग डे के बाद सिनेमाघरों में नजर ही नहीं आई। ऐसे में आलिया भट्ट जो कि इस फिल्म को-प्रोड्यूसर भी हैं, ने इसे ओटीटी पर रिलीज करके एक समझदारी का फैसला लिया है।
इस साल गंगूबाई काठियावाड़ी ने की थी 132 करोड़ की कमाई
बता दें कि इस साल के शुरूआत में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में 132 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। अब जल्द ही आलिया और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने वाली है। ये देखने दिलचस्प होगा कि आलिया, बॉक्स आॅफिस पर अपना जलवा कायम करने में कामयाब होती हैं या नहीं क्योंकि रणबीर कपूर की शमशेरा तो सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई। चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे रणबीर कपूर को इस फिल्म से निराशा ही हाथ लगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.