इंडिया न्यूज़ (अमरोहा):उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गायों को जहरीला चारा खिलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ताहिर पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया है,इसके अलावा ताहिर से चारा खरीदने की मंजूरी देने वाले प्रखंड विकास अधिकारी मोहम्मद अनस को सस्पेंड कर दिया गया है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है.
पांच अगस्त को ताहिर के यहाँ से ख़रीदे गए चारा खाने के बाद गायों के मुँह से झाग आने लगा,वह तड़प-तड़प के दम तोड़ने लगी,61 से ज्यादा गायों की मृत्यु चारे को खाने की वजह से हो गई थी,इसके बाद पुलिस प्रशासन के तमान बड़े अधिकारी और पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे थे,मंत्री ने कहा की जो भी घटना के लिए जिम्मेदार होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.
जनसहयोग हेतु सूचनार्थः- पुलिस अधीक्षक अमरोहा @langeh_ips द्वारा थाना आदमपुर के वांछित/फरार अभियुक्त ताहिर की गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपयें का पुरस्कार घोषित किया गया।#Uppolice pic.twitter.com/RGP0jgA7cU
— Amroha Police (@amrohapolice) August 6, 2022
ताहिर से पहले चारा किसी और दूकान से ख़रीदा जाता था,लेकिन विक्रेता को बदल कर ताहिर के यहाँ से ख़रीदा गया,यह क्यों और कैसे हुआ इसकी भी जांच पुलिस कर रही है,पुलिस ने चारे के नमूने भी लिए है.
पुलिस ने इस घटना के आरोपियों पर आईपीसी की धारा 153-A, 153-B, 295-A, 429, 120-B, 34 के साथ 3/8 गौवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.